Mau News: मऊ जिले के 74637 किसानों को झटका, नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ!
Mau News: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की 13वीं किश्त आने वाली है. सभी किसानों के खातों को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के खातों से लिंक होना जरूरी है.
Uttar Pradesh News: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के अंतर्गत 6 हजार प्रति वर्ष यानी तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपए किसानों के खाते में दिए जाते हैं. जल्द ही किसानों के खाते में इसकी तेरहवीं किस्त आने वाली है. भारत सरकार (Government of India) के निर्देशानुसार सभी किसानों के खाते को एनपीसीआई (NPCI) से मैप होना आवश्यक है. अभी तक मऊ जनपद में 74,637 किसानों का खाता एनपीसीआई से मैप नहीं हुआ है. एनपीसीआई से मैपिंग न कराने वाले किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.
इस संबंध में उप कृषि निदेशक मऊ एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की राशि तीन किस्तों में दी जाती है. जल्द ही इसकी 13वीं किश्त किसानों के खाते में आने वाली है. भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी किसानों के खातों को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के खातों से लिंक होना जरूरी है. अभी तक इस जनपद में लगभग 74,637 किसान ऐसे हैं जिनके खाते की मैपिंग एनपीसीआई से नहीं हुई है.
क्या करना होगा
उप कृषि निदेशक ने किसानों से अनुरोध किया कि वह निकटतम डाकघर में जाकर 100 रुपये की न्यूनतम धनराशि से आधार और मोबाइल नंबर से खाता खुलवा लें, इससे तत्काल ही उनका खाता एनपीसीआई से मैपिंग हो जाएगा. इस खाते का नंबर उनके पीएम किसान खाते से अटैच हो जाएगा. इसके अलावा उनका जहां खाता है वहां से भी मैपिंग करवा सकते हैं. ये कार्य तत्काल हो जाएगा और उन्हें एक प्रमाण पत्र मिल जाएगा, जिसके माध्यम से वे डाकिये से ही अंगूठा लगाकर जब भी कोई धनराशि आयेगी या प्राप्त होगी वह प्राप्त कर सकते हैं. एनपीसीआई से मैपिंग न कराने वाले किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.