Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में मऊ (Mau) जिले के थाना दक्षिण टोला के अंतर्गत एक बड़े ही नाटकीय ढंग से पत्रकार के रूप में छुपा हुआ एटीएम हैकर (ATM hacker) गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 44 बैंकों के एटीएम कार्ड (ATM Card) के साथ लगभग चालीस हजार रुपए नगद बरामद हुए हैं. पुलिस ने साथ में प्रेस का एक फर्जी आई कार्ड भी बरामद किया है. वह भोलेभाले लोगों को फंसाकर एटीएम कार्ड बदल देता था और उसका पिन जान लेता था. इतना ही नहीं वह खुद को पत्रकार बताकर रौब भी दिखाता था. बताया जा रहा है कि वह बलिया जिले का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक वह बहुत शातिर अपराधी है और कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है.


लोगों के खाते से निकाल लेता था पैसा
क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा ने बताया कि बलिया जिले के रसड़ा तहसील का एक युवक सुधाकर पांडे एटीएम से फ्रॉड करता था. उसे थाना दक्षिण टोला की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार करने का काम किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी ने कई लोगों के साथ जनपद में एटीएम बदलकर धोखाधड़ी की थी. यह बैंकों में भोले भाले लोगों और कम पढ़े लिखे लोगों को सहयोग के नाम पर एटीएम बदलकर उनके एटीएम को इस्तेमाल कर खाते से पैसा निकाल लिया करता है.


पकड़ा गया था 1 साल पहले भी-पुलिस
क्षेत्राधिकारी ने आगे बताया कि,  साथ ही उसने एटीएम के माध्यम से अंगूठी की खरीद की थी. इसके पास से पकड़े जाने के बाद 44 एटीएम के कार्ड और 40000 रुपये नगद मिले हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि यह 1 वर्ष पहले भी एटीएम के फ्रॉड के मामले में बलिया जीआरपी पुलिस द्वारा पकड़ा गया था तब भी उसके पास से 44 एटीएम कार्ड ही बरामद हुए थे, फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.


Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में 150 साल बाद मुस्लिम परिवार ने की 'घर वापसी', 9 लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म