Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के थाना सराय लखंसी के अंतर्गत अहिलाद ग्राम सभा के नजदीक से गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 286.6 मीटर पर झारखंड नंबर की स्कॉर्पियो टायर फटने के कारण नियंत्रण खोने के बाद साइड में लगे लोहे के खंभे से टकरा गई. इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही 2 लोगों की मौत हो गई. यह गाड़ी अजमेर शरीफ से झारखंड के लिए जा रही थी. इस दुर्घटना में पांच गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से स्थानीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. यह परिवार झारखंड का निवासी बताया जा रहा है. झारखंड पुलिस में कार्यरत एएसआई का परिवार अजमेर शरीफ गया था और वे सभी वहां से अपने घर लौट रहे थे.
 
घटना के चश्मदीद ने क्या बताया
घटना के चश्मदीद अहिलाद गांव के निवासी दीपक सिंह का कहना है कि, वह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे अपने खेत में काम कर रहे थे कि अचानक जोर के धमाके की आवाज सुनाई पड़ी. उस आवाज की तरफ उन्होंने देखा तो एक स्कॉर्पियो डिवाइडर पर पलटी दिख रही थी. वे दौड़कर हाईवे पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस के साथ-साथ एंबुलेंस को भी फोन किया लेकिन घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंचने में लगभग 1 घंटे का समय लग गया. इसके बाद घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से एंबुलेंस से अस्पताल के लिए भेजा गया.




UP Weather Forecast Today: यूपी में बुधवार को जमकर बरसे बादल, आसमानी बिजली ने बरपाया कहर, आज 34 जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट


अपर पुलिस अधीक्षक ने क्या बताया
इस दुर्घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि, इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो में कुल 7 लोग सवार थे जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. पांच लोगों का जिला चिकित्सालय में इलाज किया गया. यह परिवार अजमेर शरीफ से जियारत करते हुए बसखारी कछौछा शरीफ से स्कॉर्पियो में सवार होकर जियारत करके लौट रहा था. इनकी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई जिसमें माता-पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र-पुत्री सहित उनके साले की हालत गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है.  


UP Politics: आजम खान और ओम प्रकाश राजभर के बेटे के बीच जमकर चले जुबानी तीर, जानिए क्या है वजह