Uttar Pradesh News: यूपी में मऊ (Mau) के मोहम्मदाबाद गोहाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बनियापार में ग्राहक सेवा संचालक को गोली मारकर 1 लाख रुपये की हुई लूट के मामले में एसओजी और पुलिस (Mau Police) से बदमाशों की मुठभेड़ (Police Encounter) हुई. इसमें 2 अंतर्जनपदीय लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से 40 हजार रुपए, एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं इनके 2 साथी मौके से फरार हो गए हैं जिनकी तलाश जारी है.


एएसपी ने क्या बताया
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली और मऊ की स्पेशल एसओजी टीम के साथ मुठभेड़ हुई. यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई. चालीसवा उसर पुलिया के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. 2 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वहीं 2  मौके से गन्ने के खेत का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. 


एएसपी ने आगे बताया कि, एसओजी टीम ने बदमाशों के पास से चालीस हजार रुपये, पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद किया है. पूछताछ में पता चला कि बदमाश अमित यादव उर्फ गोलू यादव और विजय कुमार उर्फ मुलायम एक घटना को अंजाम देने जा रहे थे. इनके 2 साथी मौके से फरार हो गए हैं. उनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि घटना को अंजाम देने के लिए ये रणनीति बना रहे थे.


इन बदमाशों ने मोहम्मदाबाद गोहाना कोतवाली अंतर्गत बनियापार ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से एक लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इन्होंने गोली चलाकर इलाके में दहशत का माहौल बना दिया था. इसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर इनकी तलाश में जुट गई थी. गुरुवार को मऊ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.


Exclusive: डिंपल यादव ने किया मैनपुरी में जीत का दावा, कहा- 'धरा रह जाएगा BJP का बूथ मैनेजमेंट'