Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में मऊ (Mau) जिले के दोहरीघाट क्षेत्र में दोहरीघाट-आजमगढ रोड पर नई बाजार के पास शव जलाकर जा रहे लोगों से लदी पिकअप वाहन नयी बाजार के पास आजमगढ की ओर से आर रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी से सामने से टकरा गयी. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी और दोनों वाहनों में सवार 19 लोग घायल हो गये. घायलों को आजमगढ़ के अस्पताल में भेज दिया गया. वहीं दो गंभीर रूप से घायलों को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया.


बता दें कि गुरूवार को देर शाम अजीयावानी गांव के करीब थान महराजगंज जनपद आजमगढ से शव लेकर आए शवयात्री मुक्तिधाम दोहरीघाट पर शव जलाने के बाद वापस पिकअप पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. वे रात के करीब सात बजे नई बाजार के पास जैसे ही पहुंचे तभी आजमगढ की ओर से आ रही चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो गाड़ी से आमने-सामने भिडंत हो गयी. 


दुर्घटना में पिकअप में सवार सुरज 18 वर्ष, जगदीश 40 वर्ष, अजय 13 वर्ष, कुंवर 18 वर्ष, सोनू 18 वर्ष, मनीष 15 वर्ष, सनी 17 वर्ष, अमन 18 वर्ष, सचिन 15 वर्ष और बुधशील 14 वर्ष बुरी तरह से घायल हो गए. सभी घायलों का मऊ आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में लाकर इलाज किया गया. गंभीर रूप से घायलों को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया.






पुलिस ने क्या बताया
क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा ने बताया कि, थाना दोहरीघाट के अंतर्गत दाह संस्कार करके वापस जा रहे आजमगढ़ के निवासियों के दो गाड़ियों की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें कुल 19 लोग घायल हुए थे. इनमें दो की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायलों का इलाज चल रहा है जो काफी गंभीर हैं. इन्हें बीएचयू रेफर किया जा रहा है.


Rampur News: सपा नेता आजम खान को एक और झटका, 15 दिन के अंदर स्कूल की बिल्डिंग खाली करने का नोटिस