सहारनपुर: लूटमार की वारदात को अंजाम देने वाला बावरिया गैंग फिर सक्रिय, मौलाना ने की ये अपील
सहारनपुर में मौलाना याकूब बुलंदशहरी ने आम जनता से अपील की है कि, वे बावरिया जैसे खतरनाक गैंग के फिर से सक्रिय होने पर सतर्क रहें. यही नहीं, मौलाना ने यह भी बताया कि ये गैंग किस तरह लोगों को शातिराना तरीके से लूटता है.
सहारनपुर: सर्दियों की आहट के साथ ही बावरिया गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गया है. यह गैंग बेहद खतरनाक है और लूट व डकैती की वारदात को अंजाम देनेके लिये कुख्यात है. शहर के मशहूर आलिम ए दीन मौलाना याकूब बुलंदशाहरी ने जिले की तमाम अवाम को बावरिया गैंग से हिफाजत करने की अपील जारी करते हुए कहा कि गौरतलब है कि सर्दी के मौसम की शुरुआत होते ही बावरिया गैंग अपनी दहशत और लूटमार से आतंक बरपाता है.
इस तरह वारदात को देते हैं अंजाम
उन्होंने कहा कि मैं तमाम मस्जिदों के इमामों से, तमाम मदरसों के मोहतमीम हजरात, तमाम कौम के जिम्मेदारों से और तमाम ग्राम प्रधानों से ये अपील करता हूं कि हमारे जिले में लूटमार करने वाला एक बावरिया गैंग घूम रहा है, जो रात को घूम घरों में जाता है और कहता है कि हम पुलिस वाले हैं, दरवाजा खोलो. इस तरह वे लूटमार कर कत्ल भी करते हैं.
इसके अलावा उन्होंने चेताया कि ये गैंग पुलिस की वर्दी में भी आता है, इसलिए मैं तमाम मदरसों, मस्जिदों व हर कौम के जिम्मेदारों से ये अपील करता हूं कि वो अपने अपने गांवों में, अपने अपने मोहल्लों में माइक के जरिये ये अपील कर दें कि, इस तरह के अजनबी लोगों के लिए बिल्कुल भी दरवाजे न खोले, अगर ऐसा कुछ होता है तो अपने संबंधित थाने या 112 पर कॉल करें और इस गैंग से अपनी हिफाजत करें.
ये भी पढ़ें.
उत्तराखंड: आज से बंद हो जाएंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, परंपरा के तहत भगवान पहनते हैं ऊन का लबादा