लखनऊ, एबीपी गंगा। अयोध्या बाबरी विध्वंस को लेकर बीजेपी नेता और भोपाल से पार्टी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के बयान पर बवाल जारी है। साध्वी के बयान के बाद वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने साध्वी के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए ऐसी बयानबाजियों को लेकर जनता पीएम मोदी को नकार सकती है।


'देश का माहौल बिगाड़ रहे छोटे स्तर के नेता'


साध्वी को निशाने पर लेते हुए मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि कुछ छोटे स्तर के नेता देश का माहौल बिगाड़ने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह के बयान जारी रहे तो मोदी जी को नुकसान हो सकता है। मौलाना यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान एक-दूसरे से मोहब्बत करने वाला देश है। अगर ऐसा चलता रहा तो लोग बीजेपी से मोहब्बत की जगह नफरत करने लगेंगे।



'मंदिर-मस्जिद के मुद्दे पर नहीं चुने गए मोदी'


उन्होंने कहा कि मोदी मंदिर-मस्जिद के मुद्दे पर नहीं बल्कि विकास के मुद्दे पर चुने गए थे। उन्होंने कहा कि अगर मंदिर-मस्जिद मुद्दे को हवा दी गई, तो हम समझते है जनता उनको नकार देगी।


क्या कहा था साध्वी प्रज्ञा ने



बता दें कि भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने अयोध्या और बाबरी विध्वंस मामले में कहा था कि बाबरी मस्जिद को तोड़ने मैं खुद गई थी। मस्जिद का ढांचा गिराने पर अफसोस नहीं बल्कि गर्व है। उन्होंने कहा कि मैं राम मंदिर बनाने जाऊंगी। उन्होंने आगे कहा था कि ढांचा तोड़ने का मुझे बहुत गर्व है। ईश्वर ने मुझे ये अवसर दिया और शक्ति दी, इसलिए मैंने ये काम किया। मैंने देश का कलंक मिटाया था। उनके इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने भी उन्हें नोटिस थमा दिया था।