Palestine Flag in Muharram 2024: मुहर्रम महीने का आगाज हो चुका है. इस खास महीने में जगह-जगह जुलूस निकाले जाते हैं. ये जुलूस इस्लाम-ए-पैगंबर के सबसे छोटे नवासे  हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की याद में जुलूस निकाला जाता है. ऐसे में इस बार जुलूस में फिलिस्तीन देश का झंडा भी देखने को मिला है, जिसको लेकर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने लोगों से खास अपील की है. 


आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा न फहराने अपील करते हुए कहा कि मुहर्रम जुलूस में किसी विदेशी झंडा का इस्तेमाल न करें. उन्होंने जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा न लहराने की अपील की है. मुफ्ती ने कहा कि फिलिस्तीन की हिमायत में खुदा की बारगाह में गिड़गिड़ा कर दुआ करें, लेकिन जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा न फहराएं. 


फिलिस्तीनी झंडो को लेकर मुफ्ती ने की मुसलमानों से अपील


ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा, ''बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम फिलिस्तीन में इजराइल जुल्म कर रहा है और आठ महीना मुसलसल वक्त गुजर चुका, लेकिन जंगबंदी नहीं हुई है और आज कल मुहर्रम के जुलूस चल रहे हैं. तकरीबात मनाई जा रही हैं. इसमें फिलिस्तीन का झंडा लहराया जा रहा है. फिलिस्तीन से मुसलमानों को हमदर्दी है और हमदर्दी होना चाहिए. उसका तरीका ये है कि जो मोहर्रम के जलसे हो रहे हैं उसमें जंग बंदी के लिए दुआ करें और फिलिस्तीन के मुसलमानों के तहफ्फुज और बका और फिलिस्तीन के सालमियत के लिए खूब अल्लाह की बारगाह में गिड़गिड़ा कर के दुआ करें.''


मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने क्या कहा?


मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने आगे कहा, ''मगर फिलिस्तीन का झंडा लहराना, और जगह-जगह जुलूसों में फिलिस्तीन के झंडे को इस्तेमाल करना ये अख्लाकन जुर्म है और गैरकानूनी भी. खुद हमारे पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के लिए बड़ी मदद और राहत भेजी और जो सालाना फिलिस्तीन की मदद होती थी, वो छङ करोड़ होती थी, मगर पीएम मोदी ने उस मदद राशि को बढ़ा कर के 15 करोड़ कर दिया. तो भारत सरकार भी फिलिस्तीन के साथ हमदर्दी का इजहार करती है और मुसलमानों को भी चाहिए कि फिलिस्तीन के लोगों के साथ इजहार-ए-हमदर्दी करें. मगर इजहार-ए-हमदर्दी का तरीका कोई ऐसा तरीका गैरकानूनी तरीका इस्तेमाल न करें. इसलिए विदेशी मुल्कों को झंडा लहराना भारत में मजहबी जुलूसों में गैरकानूनी है और गैरअख्लाकी है. मैं मुसलमानों से गुजारिश करूंगा कि वो परहेज करें बचें. दुआएं करें फिलिस्तीन के मुसलमानों के लिए. जंग बंदी के लिए दुआ करें.''


ये भी पढ़ें: बारात लेकर पहुंचा दूल्हा लेकिन नहीं मिली ससुराल, शादी से पहले दुल्हन की सच्चाई जानकर उड़े होश