एक्सप्लोरर
Advertisement
AIMPLB New President: जानिए कौन हैं मौलाना राबे हसनी नदवी, 6ठीं बार बने हैं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष
मौलाना राबे हसनी नदवी ने अपने भाषण में मौजूदा दौर को देखते हुए मुस्लिम समाज को हिदायत दी कि वह आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट हों और इसका सामना करें. बैठक में ओवैसी भी शामिल हुए.
All India Muslim Personal Law Board: उत्तर प्रदेश के कानपुर में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के 27वें अधिवेशन का आयोजन हो रहा है. जाजमऊ में हो रहे इस दो दिवसीय आयोजन में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नए अध्यक्ष का चुनाव हो गया है. मौलाना राबे हसनी नदवी लगातार छठवीं बार बोर्ड के अध्यक्ष चुने गए हैं. वहीं बोर्ड के उपाध्यक्ष पद पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी को चुना गया है. इसके अलावा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रहे शिया बुद्धिजीवी डॉ. सैयद अली नकवी को भी उपाध्यक्ष चुना गया है.
दूसरी तरफ बिहार के मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी महामंत्री पद के लिए चुना गया है. कार्यकारिणी सदस्यों में साबिर अहमद, मोहम्मद यूसुफ अली, मुफ्ती मोहम्मद उबैदुल्लाह, मौलाना बिलाल हसन, ताहिर हकीम, फातिमा मुजफ्फर, अतिया और डॉ. निकहत परवीन को चुना गया. इन सभी का चुनाव आमसभा के सदस्यों ने किया.
Hazrat Maulana Syed Mohammad Rabey Hasani Nadwi Sahab has been unanimously re-elected President of the All India Muslim Personal Law Board at the 27th General Body Meeting held today in Kanpur. pic.twitter.com/GYfi1evNPt
— All India Muslim Personal Law Board (@AIMPLB_Official) November 20, 2021 ">'आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट हों मुस्लिम'
एक बार फिर अध्यक्ष बनने के बनने के बाद मौलाना राबे हसनी नदवी ने अपने भाषण में मौजूदा दौर को देखते हुए मुस्लिम समाज को हिदायत दी कि वह आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट हों और इसका सामना करें. उन्होंने कहा कि किसी भी देश में अल्पसंख्यक समाज को ज्यादा फिक्र, तवज्जो और और मेहनत करने की जरूरत होती है. यह तब और बढ़ जाती है, जब अल्पसंख्यक समाज को कमजोर करने की कोशिशें सरकारों की तरफ से की जा रही हों.
जानें कौन हैं मौलाना राबे हसनी नदवी?
मौलाना मोहम्मद राबे हसनी नदवी सुन्नी इस्लामिक विद्वान हैं. दारुल उलूम नदवतुल उलमा के प्रमुख चांसलर, और अलामी रबीता अदब-ए-इस्लामी, रियाद (केएसएए) के कुलपति हैं. इनका जन्म 1 अक्टूबर 1929 को यूपी रायबरेली में हुआ था. दवी ने रायबरेली में अपने परिवार मकतब से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की और उच्च अध्ययन के लिए दारुल उलूम नदवतुल उलमा में शामिल हो गए.
ओवैसी भी हुए बैठक में शामिल
इस बैठक में मुस्लिम समुदाय में कैसे कम खर्च में निकाह और तालीम को बेहतर किया जाए इस पर चर्चा हुई. इसमें मुस्लिम समुदाय की बेहतरी के एजेंडे को तय की जाएगी. कोरोना महामारी के बाद से अब तक बोर्ड की बैठक ऑनलाइन ही हो पाई थी लिहाजा बोर्ड में खाली हुए पद और कई सदस्यों के निधन के बाद नए सदस्यों को शामिल नहीं किया जा सका था. बैठक में गुजरात से लेकर पांडिचेरी तक. पश्चिम बंगाल से लेकर महाराष्ट्र तक के बोर्ड के सदस्य शिरकत कर रहे हैं. इस बैठक में देशभर के करीब 100 से ज्यादा उलेमा बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हुए. आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्यों में से एक हैं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement