सहारनपुर, एबीपी गंगा। सहारनपुर में मौलाना साद की ससुराल में भी कोरोना पहुंच गया है। तब्लीगी जमात प्रमुख साद की ससुराल में भी कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए हैं। बता दें कि तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद की ससुराल सहारनपुर कोतवाली मंडी क्षेत्र के दीनानाथ बाजार स्थित मुहल्ला मुफ्ती में है। ये दोनों युवक भी यहीं पर रहते हैं। इन दोनों का नाम साजिद और राशिद है।


हालांकि इन दोनों का तब्लीगी जमात के मरकज के साथ कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन ये दोनों लोग लॉकडाउन से पहले निजामुद्दीन के एक होटल में रुके थे। रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों ने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने की कोशिश की थी। पुलिस ने जब इनसे पूछताछ कि तो पता चला कि ये लोग निजामुद्दीन के एक होटल में ठहरे थे और लॉकडाउन से पहले सहारनपुर वापस आए थे।


पूरा इलाका सील
साजिद और राशिद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे इलाके को सैनिटाइज करने के साथ ही सील कर दिया है। साथ ही इस इलाके को हॉटस्पॉट भी घोषित किया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों के सम्पर्क में आए और लोगों को भी क्वॉरंटीन कर इनकी सैंपलिंग भी शुरू कर दी है।


गौरतलब है कि साजिद और राशिद मौलाना साद के ससुर मौलाना सलमान के समधी के छोटे भाई हैं। फिलहाल दोनों को आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए ले जाया गया है। पुलिस इन दोनों के रिश्तेदारों के अलावा इनके संपर्क में आए अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।