Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग से पहले बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष ओर मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने मुसलमानों के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है तो मुसलमानों को भी उनका साथ देना चाहिए.
मुस्लिम धर्मगुरु पीएम मोदी के उस बयान की भी दिल खोलकर तारीफ कि जिसमें उन्होंने कहा थे कि मेरे मुसलमानों से काफी मजबूत रिश्ते है और मेरा जीवन मुसलमानों के बीच में बीता है. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा, उनका ये बयान काबिल ए तारीफ और स्वागत योग्य है. सपा और कांग्रेस ने मुस्लिम कयादत को खत्म कर दिया है.
'मुस्लिमों को बढ़ाना चाहिए दोस्ती का हाथ'
मौलना ने कहा कि प्रधानमंत्री जी मुसलमानों की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है तो मुसलमानों को उनके साथ जुड़ना चाहिए, उनकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए. चुनाव के बीच शहाबुद्दीन रजवी का बयान काफी अहम हो जाता है. इसका असर सातवें चरण की उन सीटों पर देखने को मिल सकता है जहां मुस्लिम आबादी अच्छी खासी तादाद में रहती है और चुनाव में उनकी निर्णायक भूमिका रहती है.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में दिए कुछ इंटरव्यू में दावा किया था कि गुजरात में जहां उनका घर था वहां मुस्लिमों की भी बड़ी आबादी थी. उन्होंने कहा कि वो मुस्लिम परिवारों के बीत रहे हैं और उनके कई मुस्लिम दोस्त हैं. उन्होंने कहा कि साल 2022 के बाद उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा था कि ईद पर उनके घर पड़ोसी मुस्लिमों के घर से खाना आता था.
आपके बता दें कि लोकसभा चुनाव अब आखिरी दौर में पहुंच गया है. यूपी में सातवें चरण में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रोबर्ट्सगंज 13 सीटों पर वोटिंग होनी है. इनमे कई सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक संख्या में हैं.
सातवें चरण में इन सीटों पर सीधी टक्कर, गैर यादव OBC जातियों का जोर, NDA-इंडिया ने साधा समीकरण