Swara Bhasker Weddding: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने फहद अहमद को अपना हमसफर चुन लिया है. तो वहीं दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने स्वरा भास्कर की शादी को नाजायज करार दिया है. उन्होंने कहा कि पहले स्वरा भास्कर इस्लाम कबूल करे तभी निकाह जायज होगा. स्वरा की ससुराल बरेली के बहेड़ी में स्थानीय लोग काफी खुश हैं. हालांकि परिवार के सभी लोग इस वक्त दिल्ली गए हुए हैं.


स्वरा भास्कर ने फहद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज की है. फहद यूपी के बरेली जिले के बहेड़ी के रहने वाले हैं और उनका परिवार आज भी यहीं पर रहता है. बॉलीवुड की दुनिया में स्वरा भास्कर एक बड़ा नाम हैं. बॉलीवुड में स्वरा भास्कर की कई मूवी हिट हो चुकी हैं.


स्वरा भास्कर की मुलाकात 2019 में सीएए और एनआरसी को लेकर हुए प्रोटेस्ट के दौरान समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के महाराष्ट्र के अध्यक्ष फहद अहमद से हुई थी. उस दौरान फहद अहमद की स्पीच सुनकर स्वरा भास्कर का दिल उन पर आ गया था. जिसके बाद स्वरा भास्कर ने 5 जनवरी को शादी कर ली. स्वरा ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए उन्होंने इसकी जानकारी दी. बहेड़ी वासियों को जब पता चला कि स्वरा भास्कर ने फहद अहमद से शादी कर ली है. तो बहेड़ी वासियों की खुशी बढ़ गई. लोगों का कहना है कि इंतजार है कि स्वरा भास्कर बहू बनकर आएं तो उनका खूब धूमधाम से स्वागत करेंगे.


UP Politics: क्या कई सपा नेता होंगे बीजेपी में शामिल? ओम प्रकाश राजभर के दावे पर भूपेंद्र चौधरी ने दिए संकेत 


शरीयत में गैर मुस्लिम से निकाह नाजायज है- मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर की फहद अहमद से शादी अब विवादों में पड़ गई है. विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने इस शादी को नाजायज करार दिया है. उन्होंने कहा है बिना इस्लाम कबूल किए स्वरा भास्कर फहद अहमद से निकाह नहीं कर सकती हैं. उन्होंने कहा शरीयत में गैर मुस्लिम से निकाह नाजायज है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि इस्लाम में इस तरह से निकाह नाजायज है.