UP Niaky Chunav Result 2023: यूपी निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की हार के बाद अब बयानबाजी लगातार तेज होती जा रही है. इस चुनाव में बीजेपी (BJP) गठबंधन से कई मुसलमानों को टिकट मिला और उन्होंने जीत दर्ज की. बीजेपी के टिकट पर मुस्लिम उम्मीदवारों की जीत चर्चा का विषय बनी हुई है. इसपर अब मौलाना शहाबुद्दीन रजवी (Maulana Shahabuddin Razvi) का बयान आया है. 


मौलाना रजवी ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर जुबानी हमला बोला है. मौलाना ने कहा, "उत्तर प्रदेश के स्थानीय चुनाव में जो नतीजे आए हैं, उन नतीजों पर हमें फक्र है. खास तौर पर हमें अपने मुस्लिम कौम पर फक्र है. जो बात मैं काफी असरे यानी विधानसभा चुनाव के वक्त से कहता रहा हूं. मैं मुसलमानों को सुझाव देता रहा हूं कि वो सपा को छोड़कर कोई नया विकल्प चुनें. मेरे इस सुझाव पर मेरी कौम ने इस बार अमल किया है."


UP Politics: मैनपुरी में सपा की हार पर पहली बार बोले शिवपाल यादव, जानिए क्या कहा?


नतीजे बहुत अच्छे आए
रजवी ने कहा, "हमारी कौम सपा को छोड़कर एक नए तरफ चल निकली है. इसके नतीजे हर जगह बहुत अच्छे आए हैं. आने वाले लोकसभा के चुनाव में भी सपा के खिलाफ इस तरह से मुहीम चलती रहेगी. 2024 आते आते सपा हाफ हो जाएगी. हमारी जो लड़ाई है वो मुद्दों की लड़ाई है. वो मुस्लिम मसाइल है जिसपर अखिलेश यादव खामोश रहते हैं. अब तो उनकी बहुत सारी चीजों से साबित हो गया है कि हिंदू की राह पर चल रहे हैं."


उन्होंने कहा, "इस वजह से अखिलेश यादव मुसलमानों को अभी तक बंधवा मजदूर समझते रहे हैं. लेकिन अब मुसलमानों से साबित कर दिया है कि वो सपा या अखिलेश यादव के बंधवा मजदूर नहीं हैं. हमने सपा का जो टैग था वो उतार दिया है." हालांकि मौलाना रिजवी पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चर्चा में आए थे. बीते दिनों के दौरान उन्होंने सपा प्रमुख पर जमकर जुबानी हमला बोला है.