UP News: 'हल्द्वानी घटना के जिम्मेदार सीएम धामी', मौलाना तौकीर रजा ने पीएम मोदी पर भी साधा निशाना
Maulana Taukeer Raza News: मौलाना तौकीर रजा ने कहा वीएचपी (VHP) और बजरंग दल जैसे संगठन हुकुमत के दम पर बेईमानी कर रहे हैं. अदलत आस्था के अनुसार काम कर रही हैं.
Bareilly News: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने बरेली में सामूहिक गिरफ्तारी और जेल भरो आंदोलन का एलान किया. इसके बाद आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को यूपी पुलिस ने हिरासत में लिया. वहीं बाद में तौकीर रजा ने प्रेस कॉनफ्रेंस करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं उन्होंने हल्द्वानी घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जिम्मेदार बताया.
आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने कहा- "हल्द्वानी में जो रिएक्शन है उसके जिम्मेदार सीएम धामी हैं, उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. वहीं उन्होंने गोधरा कांड का जिक्र कर पीएम मोदी पर निशाना साधा. मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हमारे लोगों को जबर्दस्ती रोका गया, हमने अपने नौजवानों को कंट्रोल किया हुआ है. उन्होंने कहा वीएचपी (VHP) और बजरंग दल जैसे संगठन हुकुमत के दम पर बेईमानी कर रहे हैं. अदलत आस्था के अनुसार काम कर रही हैं, VHP और बजरंग दल जैसे आतंकवादी संगठन को कंट्रोल नहीं किया गया तो दिक्कत होगी.
उन्होंने कहा कि हमारा नैजवान जबाव देगा तो मुल्क के हालात खराब होंगे. नौजवानों के अंदर लावा पनप रहा है. अगर हुकूमत दंगा चाहती है तो हम तैयार हैं, उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि मुफ्ती सलमान अजहरी को रिहा किया जाए. बुलडोजर की कार्रवाई क्यों हो रही है? अदालत के सामने आरोपी को पेश करें. बुलडोजर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट संज्ञान लें, अमन बनाए रखने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई बंद होनी चाहिए.
तौकीर रजा ने कहा कि हिंदू वादी संगठन मुसलमानों को खत्म कर देना चाहते हैं, मुसलमान की नस नस में हिंदुस्तान बसता है. उन्होंने कहा कि कौन से कानून के तहत ज्ञानवापी में पूजा करने की अनुमति दे दी. वर्शिप एक्ट मौजूद है, न्यायलय के जज के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किस में इतनी ताकत है, किसी हुकुमत के सामने हाथ नहीं जोड़ा जाएगा. हर जिले में जेल भरो आंदोलन शुरू होगा. मेरे लोगों को मुझ तक नहीं पहुंचने दिया गया. ये भीड़ बिना किसी लीडर के निकली होती तो पता नहीं क्या होता. हम हर मुकदमें के लिए तैयार हैं, मेरे लिए पूर हिंदुस्तान हल्द्वानी है. हम फकीर लोग हैं, हमारी जान अल्लाह के हाथ में है और किसी के हाथों में नहीं.
मौलाना तौकीर रजा को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन पीसी मीणी ने कहा कि मौलाना को वापस घर भेज दिया गया है और हम आज के दिन के लिए कई दिनों से तैयारी कर रहे थे. जिससे शांति व्यवस्था कायम हो पाई. मौलाना को रोका गया था, समझा बुझाकर वापस भेज दिया गया.