Bareilly Violence: बरेली की घटना का जिम्मेदार मौलाना तौकीर रजा ने हिंदूवादी संगठनों को ठहराया है. बता दें कि 9 फरवरी को जुमे की नमाज के बाद मौलाना तौकीर ने जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया था. मौलाना तौकीर रजा के बुलावे पर हजारों की भीड़ जुट गई. शाहमतगंज में लोगों ने जमकर हंगामा किया. नारेबाजी के बाद दुकानों पर पत्थर बरसाए गए. उपद्रवियों ने वाहनों को भी निशाना बनाया. व्यापारी दुकानों का शटर गिराकर मौके से भाग निकले. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां बरसाकर भीड़ को खदेड़ा.
मौलाना तौकीर रजा ने धरना प्रदर्शन, गिरफ्तारी की दी चेतावनी
मौलाना तौकीर रजा का आरोप है कि हिंदूवादी संगठनों की तरफ से पत्थरबाजी की गई. उन्होंने कार्रवाई की मांग भी की. कार्रवाई नहीं होने पर मौलाना तौकीर रजा ने धरना प्रदर्शन, गिरफ्तारी की भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि मैं गिरफ्तारी देने गया था. मौलाना ने मीडिया पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही उन्होंने समर्थकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाने का विरोध किया.
'सीएए के जरिए चुनाव लाभ लेने की बीजेपी कर रही है कोशिश'
मौलाना तौकीर रजा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सीएए लागू करने को लेकर किए गए एलान पर भी पलटवार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ग विशेष को खुश करने के लिए सीएए का मुद्दा उठाया जा रहा है. मौलाना ने दावा किया कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में सियासी फायदे हासिल करना चाहती है. महंगाई, बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए शिगूफा छोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा जन्म से हिंदुस्तानी नागरिकता कैसे साबित करेगा. हिंदू समाज को भी सोचने की आवश्यकता है.
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन चारों शंकराचार्यों की आपत्ति को दरकिनार कर किया. पिछले दस वर्षों से बीजेपी की हुकूमत है. अब तक चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ख्याल नहीं आया. मोदी सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि चुनावी लाभ के लिए भारत रत्न का एलान किया गया है. उन्होंने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने का स्वागत भी किया.