Moradabad News Today: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां सोमवार (2 दिसंबर) को बरेली से मुरादाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने टीएमयू मेडिकल कॉलेज में संभल हिंसा में घायल होने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.
इस मौके पर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि संभल, बदायूं और अजमेर शरीफ की मस्जिदों और दरगाह के नीचे पहले कभी हिंदू मंदिर रहे होंगे, उससे पहले कुछ और रहा होगा और उससे पहले कई और चीजों रही होंगी और उसके नीचे खुदाई करो तो डायनासोर भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि खुदाई करते रहो और पूरा देश खोद डालो.
आईएमसी अध्यक्ष तौकीर रजा ने कहा कि देश में कानून मौजूद है. कानून कहता है कि बाबरी मस्जिद के अलावा देश में जितने भी धार्मिक स्थल हैं, 1947 के बाद उनका जो स्टेटस था उसे बदला नहीं जा सकता. उन्होंने कहा, "ऐसे में जितनी याचिकाएं आ रही हैं, वह सब गैर कानूनी हैं और कोर्ट में जो मंजूर हो रही हैं वह भी गैर कानूनी हैं." तौकीर रजा ने कहा, "अब कोर्ट अगर गैरकानूनी काम कर रहा है तो इससे बड़ी दुर्भाग्य की क्या बात हो सकती है?"
'मोहन भागवत बढ़ाएं पहले आबादी'
आबादी को लेकर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर तौकीर रजा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आबादी मोहन भागवत तो बढ़ाएं पहले. अगर उन्होंने कहा कि तो मोहन भागवत को बढ़ानी चाहिए पहले. उन्होंने संभल हिंसा के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और कहा मैं 10 दिसंबर से पहले संभल जरूर जाऊंगा.
इससे पहले तौकीर रजा ने कहा कि आज उन्हें संभल जाने से रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में ऐसे कई लोग आए हैं, जिनको गोली लगी है. वे अपना छिप कर इलाज करवा रहे हैं. तौकीर रजा ने दावा कि संभल हिंसा में घायल ऐसे लोग टीएमयू में भी हैं, जिन्हें गोली लगी है और वे गिरफ्तारी में हैं. इन लोगों से मिलने की इजाजत नहीं दी गई.
'बेइमानी छिपाने के लिए लगाए बैन'
आईएमसी अध्यक्ष ने दावा किया कि "मेरी जानकारी बात सामने आई है कि लोगों को बयान बदलने के लिए दबाव डाला जा रहा है, उन्हें डराया धमकाया जा रहा है." उन्होंने कहा, "लालच दिए जा रहे हैं कि आप 10 लोगों के नाम बता दो, आपका नाम मुकदमें से हटा दिया जाएगा."
तौकीर रजा ने आरोप लगाते हुए कहा, "इन लोगों ने अपनी बेइमानियों को छिपाने के लिए 10 तारीख तक पाबंदी लगाई गई है." उन्होंने प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा, "संभल जाने पर पाबंदी है, लेकिन जो संभल के बाहर इलाज करा रहे हैं, उनसे मिलने पर पाबंदी क्यों है."
ये भी पढ़ें: Lucknow News: कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात, अजय राय को नहीं मिली संभल जाने की मंजूरी