'सीएम योगी ने मुसलमानों को चेताया है..', कटेंगे तो बटेंगे पर मौलाना तौकीर रजा ने दिया बयान
Maulana Tauqeer Raza: मौलाना ने कहा कि अखंड भारत बांग्लादेश और पाकिस्तान तक है. अगर हिंदुस्तान में इतनी ताकत है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश को भारत में शामिल करे.
Maulana Tauqeer Raza: बरेली के मौलाना तौकीर रजा अपने भड़काऊ बयान को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस के 'वोट जिहाद बनाम धर्मयुद्ध' वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने़ मुसलमानों को चेताया है. अगर हिंदुस्तान में इतनी ताकत है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश को भारत में शामिल करे.
मौलाना तौकीर रजा ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस के धर्मयुद्ध से लेकर सीएम योगी के बंटेंगे-कटेंगे समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी.
'धर्मयुद्ध बनाम वोट जिहाद'
मौलाना ने कहा कि अखंड भारत बांग्लादेश और पाकिस्तान तक है. अगर हिंदुस्तान में इतनी ताकत है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश को भारत में शामिल करे. पाकिस्तान मुसलमानों का बनाया हुआ नहीं है. बल्कि जो मुसलमानों से नफरत करता था उसने पाकिस्तान बनाया. जिसका RSS और हिन्दू महासभा ने समर्थन किया.
उन्होंने कहा कि सीएम योगी बंटेंगे तो कटेंगे कह रहे हैं. ये बयान उन्होंने मुसलमानों के लिए दिया है कि अगर वो अलग रहेंगे तो कटेंगे. उन्होंने कुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर रोक का भी समर्थन किया और कहा कि पिछली बार आजम खान को प्रभारी बनाया गया था उस वक्त भी मैंने कहा था ये नहीं होना चाहिए. मैं सनातन बोर्ड का भी समर्थन करता हूं. मस्जिद का प्रबंध मुसलमानों और मंदिर का प्रबंधन हिंदुओं के पास होना चाहिए.
भड़काऊ बयान पर दी सफाई
मौलाना तौकीर रजा से जब जयपुर में दिए उनके भड़काऊ बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने सफ़ाई देते हुए कहा कि 'वो हुकूमत के लिए था कि हुकूमत की रूह कांप जाएगी. लेकिन, उसको ऐसे पेश किया गया कि ये हिन्दू समाज के लिए है जो गलत है. हमारे नौजवान हमारे कंट्रोल में है और हमने उन्हें कंट्रोल में रखा हुआ है. किसी भी हालात में कानून हाथ में नहीं लेना है. इसका मतलब नहीं है कि हमारे नौजवान बुजदिल है। हम मुल्क में शांति ही चाहते है.
मौलाना ने कहा कि पीएम मोदी के एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे वाले बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री को पीएम की हैसियत से बात करनी चाहिए. वो 140 करोड़ लोगों के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने ये बात सिर्फ हिंदुओं के लिए नहीं कही होंगी बल्कि पूरे हिंदुस्तान के लोगों के लिए कही होंगी.
'हम 100 करोड़ हैं, तुझे कब्र भी नसीब नहीं होगी', यति नरसिंहानंद ने दी तौकीर रजा को चुनौती