Atiq Ahmed: शाइस्ता परवीन को लेकर योगी सरकार पर भड़के मौलाना तौकीर रजा, कहा- 'पूरे खानदान से दुश्मनी...'
Atiq Ahmed Shot Dead: मौलाना तौकीर रज़ा ने अतीक की पत्नी शाइस्ता का बचाव करते हुए कहा, कोई आतंकवादी मारा जाता है तो उसकी पत्नी को मुजरिम नहीं बनाया जाता. यानी आप पूरे खानदान को तबाह करना चाहते हैं.
Atiq Ahmed Shootout: प्रयागराज में हुई माफिया अतीक ब्रदर्स की पुलिस कस्टडी में हत्या के बाद मौलाना तौकीर रजा ने आज से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया. पुलिस ने आईएमसी नेता नदीम के घर पर ही तौकीर रजा को नजरबंद कर दिया और धरना स्थल पर नहीं जाने दिया. इस दौरान कई थानों की पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च किया. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया.
बुधवार (19 अप्रैल) को इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा ने धरना प्रदर्शन करने का एलान किया था, लेकिन पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते तौकीर रज़ा अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके. इस दौरान तौकीर रजा जैसे ही आईएमसी नेता नदीम के घर से धरना स्थल के लिए जाने को निकले तो घर के बाहर मौजूद फोर्स ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद वो वही जमीन पर धरने पर बैठ गए. उनके साथ आईएमसी के करीब दर्जन भर नेता और थे जो धरने पर बैठ गए.
शाइस्ता परवीन को लेकर योगी सरकार पर भड़के तौकीर रजा
तौकीर रज़ा ने इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस कर योगी सरकार को घेरने का काम किया. उन्होंने एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी और अधिकारियों को अतीक ब्रदर्स की हत्या का जिम्मेदार बताया और मुख्यमंत्री समेत अधिकारियों को 120 बी का मुजरिम बनाए जाने की मांग की. साथ ही सीएम के इस्तीफे की भी मांग की. इतना ही नहीं तौकीर रज़ा, अतीक और अशरफ की पत्नी के फेवर में भी बोले और मुख्यमंत्री योगी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि अगर कोई आतंकवादी मारा जाता है तो उनकी ख्वातिन (पत्नी) को मुजरिम नहीं बनाया जाता है. इसका मतलब आप खानदान से दुश्मनी निकाल रहे है. पूरे खानदान को तबाह करना चाहते हैं.
तौकीर रजा ने कहा कि अतीक ब्रदर्स की पत्नी को मुजरिम बनाया गया है जो गलत है. अतीक और अशरफ दोनों की बीवियां इद्दत में होंगी. अगर वो मिल जाए तो उनको बेपर्दा न किया जाए. जब तक इद्दत पूरी न हो जाएं उन्हें गिरफ्तार करने की जगह इद्दत के समय तक उन्हें हाउस अरेस्ट किया जाए. तौकीर रज़ा ने कहा कि मैं संविधान और अदालतों की हिमायत में धरना प्रदर्शन करने जा रहा था, लेकिन मुझे बलपूर्वक जबरदस्ती रोक दिया गया. उन्होंने कहा कत्ल करवाओ अपने गुंडों से, फिर 144 लगा दो फिर लोगों को निकलने से रोक दिया जाएगा.
सीएम योगी को लेकर कही ये बात
तौकीर रजा ने आरोप लगाया कि हमें धरना प्रदर्शन स्थल पर नहीं जाने दिया गया. अदालतों को घर बैठाने पर मजबूर किया जा रहा है. जो 3 शूटर सामने आए वो एक्टर थे, डायरेक्टर तो कोई और था जिसने पूरी स्क्रिप्ट लिखी. अगर इस हत्याकांड में मुख्यमंत्री शामिल नहीं हैं तो उन्होंने क्यों कहा था मिट्टी में मिला देंगे. इसलिए मुख्यमंत्री पर मुकदमा होना चाहिए. मुख्यमंत्री को आरोपी बनाया जाना चाहिए ये मेरी मांग है. तमाम एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. पुलिस स्टेट बना दिया गया है. हेमंत करकरे की आतंकवादी हमले में मौत नहीं हुई, उनकी हत्या करवाई गई.
ये भी पढ़ें- Noida News: नोएडा की पॉश सोसाइटी में कुत्तों का आतंक, पार्क में टहल रही महिला पर किया हमला, भाग कर बचाई जान