(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'झूठी शान की खातिर थानों में जा रहे...', मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिमों से क्यों ऐसा कहा
UP News: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि आज दीनी इल्म की कमी की वजह से खुद मुसलमान ही अपने मजहब को बदनाम करने का काम अंजाम दे रहे हैं.
Bareilly News: प्रेम जाल में फंस कर गुमराह हो रहीं लड़कियों और नौजवानों में बढ़ती जा रही नशे की लत की खबरों के बीच आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने प्रदेश में समाज सुधार और संगठन विस्तार की मुहिम शुरू की है. मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि इस संबंध में बरेली में मौलाना इदरीस के द्वारा आयोजित समाज सुधार कार्यक्रम में बोलते हुए आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने कहा के इल्म हर मुसलमान पर फर्ज़ है. दुनियावी तालीम के साथ दीनी इल्म बहुत जरूरी है.
वहीं आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि आज दीनी इल्म की कमी की वजह से खुद मुसलमान ही अपने मजहब को बदनाम करने का काम अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा बेटियों, बेटों को दीनी तालीम की कमी की वजह से रिश्तों में दरारे पड़ रही हैं, उस से भी बड़ी बात यह है के घरेलू मनमुटाव जो आपसी सहमति से आसानी से निपटाए जा सकते हैं. अपनी झूठी शान के खातिर थानों तक जा रहे हैं तब शुरू होता है फर्जी इल्जाम लगाने का सिलसिला. जिसमें इल्जाम लगाए जाते हैं तीन तलाक दे दिया, हलाला का दवाब बनाया जा रहा, दहेज की मांग की जा रही.
उन्होंने कहा कि सही बात यह है कि इस तरह के 95 प्रतिशत आरोप फर्जी होते हैं. सिर्फ दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए लगाए जा रहे हैं. आरोप लगाने वाले अधिकतर लोगों को नहीं मालूम तीन तलाक, हलाला आखिर है क्या इसका शरई हुक्म क्या है. इस्लाम मजहब ने बहन बेटियों को आला मकाम अता किया है. बेटियों को हुकूक दिए हैं लेकिन दीनी इल्म की कमी की वजह से हम जाने अनजाने, आरोप प्रत्यारोप लगा कर अपने निजी फायदे हासिल करने की कोशिश करते है. लेकिन भूल जाते है के हम अपने ही मजहब को बदनाम करने के काम अंजाम देते हैं.
उन्होंने कहा दीनी इल्म की कमी की वजह से ही नौजवानो में नशे की लत बड़ रही है. यह भी रिश्तों में दरार की वजह बन रही है. इस सब का एक ही हल है अपने बच्चों को दीनी तालीम पर भी ध्यान दें, हमारे बच्चे हमारे लिए सबसे बेहतर हैं लेकिन उनके भविष्य को अच्छा बनाने के लिए हमारी जिम्मेदारी है. हम उन पर नजर रखें, उन्हे वक्त दे दोस्ताना अंदाज में अच्छे बुरे की सीख दें. दीन का पाबंद बनाएं जिस दिन हम यह करने में कामयाब हो गए उस दिन समाज में फैली बुराइयां खुद ब खुद दूर हो जाएंगी.
उपचुनाव के नतीजे से कांग्रेस गदगद, अजय राय ने बीजेपी की आपसी कलह का किया दावा