Bareilly Latest News: इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. तौकीर रजा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को एक आतंकवादी संगठन बताया है. मौलाना तौकीर रजा ने संघ और बजरंग दल को बैन करने की भी मांग की है.
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि आरएसएस, वीएचपी, बजरंग दल पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए. हूकूमत अगर वाकई ईमानदारी से काम करना चाहती है, तो इन आतंकवादी संगठनों को बंद करना चाहिए. हम हिन्दुस्तान के लिए जीते हैं, हिन्दुस्तान के लिए मर सकते हैं, लेकिन हम अपनी इज्जत देने के लिए तैयार नहीं हैं. वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर आहूत एक बैठक के बाद तौकीर रजा ने कहा कि आरएसएस आतंकी संगठन है. मैं खुलेआम कह रहा हूं. अगर मुल्क में शांति और अमन कायम रखना है तो इन संगठनों पर पाबंदी होनी चाहिएय
वक्फ संशोधन बिल पर भड़के तौकीर रजा
मौलाना तौकीर रजा ने वक्फ संशोधन बिल को विरोध करते हुए कहा कि हम इसका भरपूर विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्तियों पर से सरकारी कब्जे खाली कराए जाएं, नहीं तो हम सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि हम कानून के दायरे में रह कर हर कुर्बानी देने को तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि जरूरत पड़ने पर दिल्ली में भी आंदोलन होगा. उन्होंने कोर्ट पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यहां की अदालतें सरकार के दबाव में काम करती हैं.
बता दें कि मौलाना तौकीर रजा अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. ऐसा पहली बार नहीं है कि मौलाना ने विवादित बयान दिया हो. कई मौकों पर वह सियासी और धार्मिक मुद्दों को लेकर विवादित टिप्पणियां कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में सोना, चांदी नहीं महिला के अंगवस्त्र हो रहे थे चोरी, CCTV फुटेज से हुआ चोर का खुलासा