Ram Mandir Inauguration: मौलाना तौकीर रजा ने राम मंदिर का किया स्वागत, कहा- 'हिंदुओं ने मंदिर के लिए खाईं गोलियां'
Ram Mandir Pran Pratishtha: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर हिंदुओं की आस्था का केंद्र है.
Maulana Tauqeer Raza On Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है. जिसका इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने भी स्वागत किया है. मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का स्वागत है. दुनियाभर के हिंदुओं की आस्था का केंद्र राम मंदिर है.
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि राम मंदिर के लिए हिंदू समाज ने बहुत कुर्बानियां दी है. सियासत अपनी जगह है, लेकिन हिंदुओं ने राम मंदिर के लिए गोलियां खाई हैं. हम हिंदुओं की आस्था का एहतराम करते हैं, लेकिन हिंदुओं को भी हमारी आस्था की कद्र करनी चाहिए.
मौलाना तौकीर रजा ने बीजेपी पर लगाया आरोप
बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी एक हजार मस्जिदों की लिस्ट लेकर बैठी है, लेकिन अब अगर किसी मस्जिद को तोड़ने की कोशिश की जाती है तो मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए रजा ने कहा कि मर्यादाओं का उल्लंघन करना नरेंद्र मोदी की पुरानी आदत है, राम मंदिर के उद्घाटन के लिए उन्हें शंकराचार्यों को बुलाना चाहिए था.
अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम
अयोध्या में 22 जनवरी को मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां की जा रही हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसमें शामिल होंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने समारोह में 7,000 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया है. प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन मूर्तियां तैयार की जा रही हैं और उनमें से एक को मंदिर में स्थापित किया जाएगा. मंदिर में अभी भूतल का निर्माण हुआ है, पहली और दूसरी मंजिल का निर्माण दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-