Maulana Taukeer Raza News: ज्ञानवापी मामले पर जेल भरो आंदोलन का एलान करने वाले बरेली के मौलान तौकीर रजा ने कहा है कि तौकीर रज़ा गिरफ्तारी देने जाऊंगा तो आप लोग साथ चलेंगे. हो सकता है UAPA लगाया जाए. हम हिंदुस्तान को बिगड़ने नहीं देंगे. इसके बाद वह गिरफ्तारी देने के लिए आगे बढ़े. उनके समर्थन में हजारों लोग मौके पर मौजूद थे. इस दौरान भारी सुरक्षा बल तैनात है. 


हालांकि ज्ञानवापी मुद्दे पर मौलाना तौकीर रजा के जेल भरो आंदोलन को पुलिस ने रोक दिया. तौकीर रज़ा को इस्लामिया इंटर कॉलेज की ओर नहीं जाने दिया गया. 


इसके बाद तौकीर ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि ज्यादती और जुल्म देखा, हमारे लोगों को जबर्दस्ती रोका गया. हमने अपनौजवानो को कंट्रोल किया हुआ है. रजा ने कहा कि VHP और बजरंग जल जैसे संगठन हुकुमत के दम पर बेईमानी कर रहे हैं. अदलत आस्था के अनुसार काम कर रही है.



तौकीर ने कहा कि VHP और बजरंग दल जैसे आतंकवादी संगठन को कंट्रोल नहीं किया गया तो दिक्कत होगी. हमारा नैजवान जबाव देगा तो मुल्क के हालात खराब होगा. नौजवानों के अंदर लावा अंदर पनप रहा है. अगर हुकूमत दंगा चाहती है तो हम तैयार है. 


मौलाना ने कहा कि मेरी मांग है कि मुफ्ती सलमान अजहरी को रिहा किया जाए.बुलडोजर की कार्यवाई क्यों हो रही है? अदालत के सामने आरोपी को पेश करें.बुलडोजर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले. अमन बनाए रखने के लिए बुलडोजर की कार्यवाई बंद होनी चाहिए.