गुजरात की लड़की का धर्मांतरण कर निकाह पढ़वाया जा रहा था, मौलवी, दूल्हा समेत तीन हिरासत में
पीलीभीत में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. यहां के गांव कजरी निरंजनपुर में प्रधान ने पुलिस में शिकायत की थी. इसके मुताबिक, गुजरात की एक लड़की का धर्म परिवर्तन कर उसका निकाह पढ़ाया जा रहा था.
पीलीभीत: पीलीभीत में मौलवी दूल्हा सहित चार के खिलाफ धर्मांतरण का मामला दर्ज किया गया. दूल्हा मौलवी सहित तीनों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है. रविवार को थाना सेरामऊ उत्तरी पुलिस को गांव कजरी निरंजनपुर के प्रधान ने सूचना दी कि, गांव में हिंदू लड़की के साथ निकाह पड़ा जा रहा है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दूल्हा मौलवी सहित तीन लोगों को पकड़ कर थाने ले आई और प्रधान की तरफ से चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
प्रधान की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज
प्रधान की तरफ से शिकायत में कहा गया कि, लड़की गुजरात की रहने वाली है और लड़का पीलीभीत के ही बीसलपुर का रहने वाला है. 10 दिन पहले लड़का लड़की को लेकर अपने रिश्तेदार के घर रह रहा था. रविवार को लड़की का धर्म परिवर्तन कर निकाह जा रहा है. पुलिस अधीक्षक किरिट राठौर का कहना है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कर लिया है और दूल्हा, मौलवी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब लड़की के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है.
एसपी का बयान
एसपी का कहना है कि, सूचना मिली थी कि, धर्मांतरण करा कर निकाह कराया जा रहा है. मौके पर पुलिस पहुंच गई और 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है और लड़की के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें.
मायावती का आरोप- धर्मांतरण के मुद्दे को राजनीतिक रंग देना चाहती है बीजेपी, विधानसभा चुनाव है वजह