प्रयागराज: ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा माता सीता पर की गई अमर्यादित टिप्पणी से प्रयागराज के माघ मेले में आए साधु-संत और श्रद्धालु खासे नाराज़ हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग कर रहे हैं.


दो दिन से अनशन पर


अमेठी के परमहंस आश्रम के पीठाधीश्वर शिवयोगी मौनी महाराज ने कल्याण बनर्जी को संसद से बर्खास्त किये जाने की मांग को लेकर कल से अनशन पर बैठे हुए हैं. मौनी बाबा के अनशन का आज दूसरा दिन है. यह अनशन माघ मेले में संगम के नजदीक उनके शिविर में चल रहा है. अनशन में मौनी बाबा के साथ ही कई दूसरे संत और तीर्थ पुरिहितों के साथ उनके भक्त भी बैठे हुए हैं. अनशन स्थल पर उन्होंने एक बैनर भी लगा रखा है, जिसमे राष्ट्रपति से कल्याण बनर्जी को बर्खास्त किये जाने की मांग की गई है.


मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा अनशन


अनशन पर बैठे मौनी बाबा और उनके भक्तों का कहना है कि टीएमसी सांसद ने उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. इस मामले में ममता बनर्जी की चुप्पी भी निराश करने वाली है. उनका कहना है कि मांगे पूरी नहीं होने तक वह इसी तरह अनशन पर बैठे रहेंगे. माघ मेले में आए दूसरे संत महात्माओं ने भी इस मामले में नाराज़गी जताते हुए माफी मांगने या फिर कार्रवाई किये जाने की मांग की है.


ये भी पढ़ें.


कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू को मिली जमानत, जारी हुआ था गैर जमानती वारंट