UP Assembly Election 2022: भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. आजमगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने इस बारे में जानकारी दी है. बता दें कि हाल ही में उन्होंने सपा प्रमुख से मुलाकात की थी.


आजमगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. इनके आने से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा." इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'जो लोग गर्मी निकाल रहे थे वे छ: चरणों में ही ठंडे पड़ गए हैं, उनके घरों से झंडे उतार लिए गए. छठे चरण में ही समाजवादी पार्टी ने छक्के छुड़ा दिए हैं. ये बाबा मुख्यमंत्री को छ: चरणों के मतदान के बाद नींद नहीं आ रही है.'



अखिलेश यादव ने कही ये बड़ी बात


अखिलेश यादव ने आगे कहा, "आज प्रचार का आखिरी दिन है आजमगढ़ की दसों सीटें जिताने के लिए अपील करने आया हूं. 5 साल तक बीजेपी सरकार में युवाओं को इंतजार करना पड़ा. कोई नौकरी रोजगार नहीं मिला. सभी संस्थाओं को बीजेपी ने बेंच दिया. बीजेपी के नेता का लैपटॉप वाला वीडियो देख कर लोग लोटपोट हो रहे हैं. 12वीं पास के बाद इंटरमीडिएट में एडमिशन लेने वालों को लैपटॉप देने जा रहे हैं. नेता शुक्र है इन्होंने ऐसा नहीं कहा कि इंटर के बाद 10 वीं पास करने वालों को लैपटॉप देंगे. इस बार आजमगढ़ में इतना धुआंधार वोट पड़ने जा रहा है कि बीजेपी के लोग धुआं-धुआं हो जाएंगे.'


ये भी पढ़ें-


Russia Ukraine War: यूक्रेन से घर लौटीं ग्राम प्रधान वैशाली यादव ने कहा- 'एक बेटी पढ़ रही तो इतना हंगामा क्यों?'


UP Election 2022: आखिरी चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन, काशी में डटे हैं पीएम मोदी, पूर्वांचल में दम दिखा रहे हैं दिग्गज