Kanpur News: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने कानपुर देहात (Kanpur Dehat) महोत्सव में पहुंच कर किसानों को सम्मान दिया. साथ ही महोत्सव में किसान योजनाओं पर सरकार की योजनाओं का बखान भी किया. वहीं देश और प्रदेश में सियासी बयानबाजी कर विपक्ष पर तंज भी कसा. रामचरितमानस और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के पंडित वाले बयान पर चुप्पी साधते हुए मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने पहले कुछ नहीं बोला, लेकिन फिर रामचरितमानस विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला.
इसके बाद मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas Controversy) के बयान पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों के बारे में क्या कहना, जिन्होंने राम की जन्मभूमि अयोध्या पर गोलियां चलवाई, जिन्होंने उस पवित्र भूमि को रक्तरंजित कर दिया. ऐसे लोग क्या-क्या कहेंगे, उनके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. यह बात सत्य है कि इन लोगों ने सैकड़ों लोगों की हत्या कराई.
'इन लोगों पर जितनी टिप्पणी की जाए, वो कम है'
मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ता, नेताओं और उनकी सरकार के ऊपर इतना बड़ा धब्बा है कि इन लोगों पर जितनी टिप्पणी की जाए वो कम है. साथ ही कहा कि इन लोगों को बारे क्या कहना, इनके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के पंडित शब्द के बयान पर कहा कि पंडित का मतलब विद्वान होता है. इसको लेकर अपने अलग-अलग मत हैं. रामचरितमानस और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के पंडित वाले बयान पर चुप्पी साधते हुए मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने पहले कुछ नहीं बोला, लेकिन समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला.
यह भी पढ़ें:-