मायावती निर्विरोध चुनी गईं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उपचुनाव में जुटने के लिये कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय स्तर की बैठक में मायावती को एक बार फिर अध्यक्ष चुन लिया गया है। इस दौरान पार्टी के सभी जोनल कोऑरडिनेटर मौजूद रहें। बसपा सुप्रीमो ने राज्य में 12 सीटों पर होनेवाले उपचुनाव के लिए जुटने का निर्देश दिया।
लखनऊ, संतोष कुमार। बसपा की राष्ट्रीय स्तर की बैठक में पार्टी पदाधिकारियों ने एक बार फिर मायावती को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया है। लखनऊ में हुई इस बैठक में सभी राज्य प्रभारी जोनल कोऑर्डिनेटर के साथ यूपी के सभी विधायक व सांसद व प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी शामिल हुए। 2 घंटे चली इस बैठक में पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले 13 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी। मायावती ने प्रत्याशी घोषित करते के साथ ही हरियाणा, महाराष्ट्र झारखंड और दिल्ली विधानसभा में होने वाले आम चुनाव की तैयारियों में भी जुट जाने का निर्देश दिया।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी कार्यालय पर बुलाई बैठक में जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के 12 प्रत्याशियों की घोषणा की। बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारियों को उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के साथ-साथ हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड व दिल्ली में होने वाले विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों में भी जुटने का निर्देश दिया। 2 घंटे चली इस बैठक में मायावती को एक बार फिर राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने पार्टी का अध्यक्ष चुना।
उत्तर प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 12 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई। जिसमें लखनऊ कैंट से अरुण द्विवेदी, कानपुर से देवी प्रसाद तिवारी, प्रतापगढ़ सीट से रंजीत सिंह पटेल, टूंडला से सुनील कुमार चित्तौड़, बलहा से रमेश गौतम, घोसी से कयूम अंसारी, मानिकपुर से राज नारायण निराला, हमीरपुर से नौशाद अली, जैदपुर से अखिलेश अंबेडकर रामपुर सदस्य जुबेर मसूद खान, अलीगढ़ की इगलास सीट से अभय कुमार, जलालपुर से राकेश पांडे को प्रत्याशी बनाया है। 13 सीटों में सिर्फ सहारनपुर के गंगोह सीट से बसपा ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।