- Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू -कश्मीर व हरियाणा विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी गई है. वहीं चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भी एक बड़ी घोषणा कर दी है. मायावती की पार्टी बसपा अब हरियाणा के बाद जम्मू -कश्मीर में भी चुनाव लड़ेगी, मायावती ने कहा कि बसपा जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी.


बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"लोकतंत्र में चुनाव की अहम् भूमिका जिससे बहुत सारी समस्याओं का समाधान संभव. अतः लम्बे इंतज़ार के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा आमचुनाव के लिए आज तिथि की घोषणा का स्वागत, ताकि वहां संविधान के हिसाब से राजनीतिक व लोकतांत्रिक गतिविधियाँ जड़ पकड़ सकें. बीएसपी यह चुनाव अकेले लड़ेगी."






वहीं मायावती ने आगे लिखा-"हरियाणा राज्य में एक चरण में होने वाले विधानसभा आमचुनाव का भी स्वागत. यहां बीएसपी का इण्डियन नेशनल लोकदल के साथ मजबूत गठबंधन पहले से जमीन पर सक्रिय है जिसका संकल्प पूरी दमदारी के साथ यह चनाव लड़कर खुद अपनी गठबंधन की सरकार बनाने का है."


जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव आयोजित किए जाएंगे. चुनाव का पहला चरण 18 सितंबर को होगा. दूसरा चरण 25 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा और वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी. यहां सभी उम्मीदवारों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे द्वारा भी की जाएगी."


जम्मू कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, इनमें से 74 जनरल, 9 एसटी व 7 एससी सीटें हैं. इस चुनाव के लिए पूरे जम्मू कश्मीर में करीब 11, 838 मतदाता केंद्र बनाए जा रहे हैं और यह मतदाता केंद्र कुल 9169 स्थानों पर बनाए जाएंगे. वहीं जम्मू कश्मीर में चुनाव आयोग ने इस बार 360 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाने का फैसला किया है.


एजेंसी इनपुट के साथ


कन्नौज रेप कांड को लेकर डिंपल यादव का बड़ा दावा, आरोपी को बताया बीजेपी का खास