Vice-President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए Mayawati ने किया बड़ा एलान, इस उम्मीदवार को वोट करेंगे BSP के सांसद
उत्तर प्रदेश में उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग (Vice-President Election Voting) से पहले बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने बड़ा एलान कर दिया है.
![Vice-President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए Mayawati ने किया बड़ा एलान, इस उम्मीदवार को वोट करेंगे BSP के सांसद Mayawati announces support to Jagdeep Dhankhar for Vice Presidential election 2022 Vice-President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए Mayawati ने किया बड़ा एलान, इस उम्मीदवार को वोट करेंगे BSP के सांसद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/25/443cfdc8c50f35ab655cb062f939e4671658728206_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vice-President Election 2022: उत्तर प्रदेश में उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग (Vice-President Election Voting) से पहले एक बार फिर राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है. अब बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने बुधवार को उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा एलान कर दिया है. मायावती ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव (President Election) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की उम्मीदवार रहीं द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को समर्थन दिया था. इसके बाद अब उपराष्ट्रपति के चुनाव में भी एनडीए के प्रत्याशी के पक्ष में एलान किया है.
बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "सर्वविदित है कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता और विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ. अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक छह अगस्त को चुनाव होने जा रहा है."
क्या किया एलान?
मायावती ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "बीएसपी ने ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित और अपनी मूवमेन्ट को भी ध्यान में रखकर जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है. जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूं." इससे पहले भी सीएम जगन मोहन रेड्डी और नवीन पटनायक ने भी एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का एलान किया था.
बता दें कि बीजेपी गठबंधन यानि एनडीए के ओर से जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया गया है. जगदीप धनखड़ पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया. वहीं विपक्ष के ओर साझा उम्मीदवार के तौर पर मार्गरेट अल्वा को प्रत्याशी बनाया गया है. हालांकि माना जा रहा है कि एनडीए उम्मीदवार की जीत तय है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)