लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से इसका हल निकालने की मांग की है.
हल निकाले सरकार
बसपा प्रमुख ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि ''देश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस जैसी जरूरी वस्तुओं की कीमत पर से सरकारी नियंत्रण हटने के बाद इनके दाम बेलगाम होकर जिस प्रकार तेजी से अनवरत बढ़ रहे हैं उससे हर जगह हाहाकार मचा हुआ है व जनता का जीवन अति-दुःखी व त्रस्त है. स्थिति की गंभीरता का संज्ञान लेकर सरकार इसका हल निकाले.''
कीमतें आसमान छू रही हैं
मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि ''केन्द्र व राज्य सरकारें खासकर पेट्रोल व डीजल पर अतिरिक्त करों की जो मनमानी वृद्धि कर रही हैं, उससे ही इनकी कीमतें आसमान छू रही हैं व करोड़ों गरीब व बेरोजगार जनता पर इसका सीधा बोझ आए दिन बढ़ रहा है. क्या संविधान ने ऐसी ही 'कल्याणकारी सरकार' का सिद्धान्त सुनिश्चित किया है?''
निशाने पर सरकार
बता दें कि, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने लोगों के घर का बजट बिगाड़ दिया है. बढ़ती महंगाई के विरोध में विपक्षी दल सरकार पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया था. प्रियंका गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था कि ''भाजपा सरकार को सप्ताह के उस दिन का नाम 'अच्छा दिन' कर देना चाहिए जिस दिन डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी न हो. क्योंकि महंगाई की मार के चलते बाकी दिन तो आमजनों के लिए 'महंगे दिन' हैं.
ये भी पढ़ें: