मायावती ने योगी सरकार पर किया वार, कहा- बढ़ते अपराध से त्रस्त है जनता
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार बनी है तबसे इस बड़े एवं महत्त्वपूर्ण राज्य में अपराध बढ़ते जा रहे हैं। इससे आम लोग काफी दुखी और त्रस्त हो गए हैं।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं। सोमवार को मायावती ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में उत्तर प्रदेश की स्थिति अच्छी नहीं है। मायावती ने ट्वविटर पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा है कि सरकारी उपायों से जनता को कोई राहत नहीं मिल रही है।
मायावती ने किया ट्वीट
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार बनी है तबसे इस बड़े एवं महत्त्वपूर्ण राज्य में अपराध बढ़ते जा रहे हैं। इससे आम लोग काफी दुखी और त्रस्त हो गए हैं। उन्होंने अपराध रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों को नाकाफी और बेअसर बताते हुए कहा कि सरकारी उपायों से जनता को कोई राहत नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित में पूरी लगन और निष्ठा से काम करे तो बेहतर होगा।
यूपी में जबसे बीजेपी सरकार बनी है तबसे इस बड़े व महत्त्वपूर्ण राज्य में हर प्रकार के अपराध व सनसनीखेज घटनाएं अत्याधिक बढ़ती जा रही हैं, जिससे आमजनजीवन दुःखी व त्रस्त है। सरकारी उपायों से जनता को कोई राहत नहीं मिल रही है। सरकार जनहित में पूरी लगन व निष्ठा से काम करे तो बेहतर होगा।
— Mayawati (@Mayawati) October 21, 2019
गौरतलब है कि, मायावती का यह बयान कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद आया है। कमलेश की लखनऊ में हत्या के बाद विपक्ष भाजपा की सरकार पर हमलावर है। बसपा से पहले दूसरे विपक्षी दल भी सरकार के कामकाज पर सवाल उठा चुके हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी उत्तर प्रदेश सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, हम उत्तर प्रदेश सरकार से तंग आ चुके हैं। ऐसा लगता है यूपी में जंगलराज है। आखिर ऐसा क्यों होता है कि अधिकतर मामलों में यूपी सरकार की ओर से पेश वकीलों के पास संबंधित अथॉरिटी का कोई उचित निर्देश नहीं होता। बुलंदशहर के पुराने एक मंदिर से जुड़े प्रबंधन के मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने यह टिप्पणी की थी।