बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर मायावती ने यूपी सरकार को घेरा, कहा- यहां चल रहा है जंगलराज
कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर मायावती ने यूपी सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने कहा कि उप्र में कानून का नहीं बल्कि गुण्डों, बदमाशों, माफियाओं आदि का जंगलराज चल रहा है।
लखनऊ, एजेंसी। पुलिस की तमाम दावों के बाद भी यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर है। अपराधी बेखौफ हो गए हैं और लगातार बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने योगी सरकार पर हमला बोला है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश के अंदर बीजेपी राज में जंगलराज चल रहा है।
मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि 'उप्र में कानून का नहीं बल्कि गुण्डों, बदमाशों, माफियाओं आदि का जंगलराज चल रहा है, जिसकी वजह से अपराध चरम पर हैं तथा हत्याओं की तो बाढ़ आ गयी लगती है। हर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है, जो अति-दुःखद और अति-दुर्भाग्यपूर्ण है।'
यूपी की भाजपा सरकार में कानून का नहीं बल्कि यहाँ गुण्डों, बदमाशों, माफियाओं आदि का जंगलराज चल रहा है, जिस कारण अब पूरे प्रदेश में हर प्रकार के अपराध चरम पर हैं तथा हत्याओं की तो बाढ़ सी आ गयी लगती है। हर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है, जो अति-दुःखद व अति-दुर्भाग्यपूर्ण है।
— Mayawati (@Mayawati) August 19, 2019
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठाए थे। अखिलेश ने कहा था कि उत्तर प्रदेश अब 'हत्या प्रदेश' बन गया है। 'ये उत्तर प्रदेश जो 'उत्तम प्रदेश' कहलाया जाना चाहिए था, आज 'हत्या प्रदेश' कहा जा रहा है। यहां हत्याएं लगातार हो रही हैं।'
बता दें कि रविवार को सहारनपुर में पत्रकार और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पत्रकार आशीष का पड़ोसी महिपाल के साथ गोबर फेंकने को लेकर विवाद था। इसके बाद महिपाल और उसके बेटे ने आशीष के घर में घुसकर उसे तथा उसके भाई को मार डाला। सहारनपुर के अलावा प्रयागराज में भी एक ही दिन में 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है। इन घटनाओं से उत्तर प्रदेश पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।