UP News: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से सियासी हलचल बढ़ रही है. राज्य में कई नेताओं की सियासी मुलाकातों ने कई पार्टियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. अब एक बार फिर से बीएसपी (BSP) सांसद रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात कर हलचलों को हवा दे दी है. इन दोनों की तस्वीरें वायरल (Viral Photo) हो रही है. 


बीएसपी सांसद रितेश पांडेय की एक तस्वीर सामने आई है. अब ये तस्वीर वायरल हो रही है, तस्वीर में अखिलेश यादव और सांसद रितेश पांडेय एक साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. खास बात ये है कि बीएसपी सांसद के पिता राकेश पांडेय सपा के विधायक हैं. 2022 के चुनाव से पहले राकेश पांडेय बीएसपी छोड़कर सपा में शामिल हुए थे. रितेश पांडेय यूपी के अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से सांसद हैं. जबकि उनके पिता राकेश पांडेय अभी सपा के टिकट पर जलालपुर विधानसभा सीट से विधायक बने हैं. 


ABP News Survey: सीएम योगी के सामने कहीं नहीं हैं कल्याण सिंह, मुलायम, अखिलेश यादव और मायावती, बहुत बड़ा है फर्क


सांसद ने की थी सीएम योगी से मुलाकात
हालांकि इससे पहले भी बीएसपी सांसद को लेकर अटकलें शुरू हुई थी. तब जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. बीएसपी सांसद और सीएम योगी के बीच ये मुलाकात लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हुई थी. हालांकि बाद में बीएसपी सांसद ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेट बताया था. जबकि इससे पहले बजट के बाद सांसद ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. 


बता दें कि बीएसपी सांसद श्याम सिंह यादव कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए थे. तब भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने बीएसपी और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन के संकेत दिए. हालांकि इसके बाद बीएसपी चीफ मायावती ने गठबंधन की अटकलों पर विराम लगा दिया था. तब उन्होंने अपने जन्मदिन पर एलान किया था कि बीएसपी आगामी चुनाव में अकेले लड़ेगी.