UP News: बीएसपी (BSP) चीफ और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) के भाई और भाभी को गलत तरह से फ्लैट आवंटित करने का मामला सामने आया है. ये फ्लैट नोएडा (Noida) के रियल स्टेट (Real State) फर्म लॉजिक्स इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड (Logix Infratech Private Ltd) से जुड़ा हुआ है. अब इसके ऑर्डिट में फर्जीवाडे का खुलासा हुआ है. 


मायावती के भाई और भाभी को नोएडा में 261 फ्लैट्स करीब 46 फीसदी की छूट पर एक अपार्टमेंट दिए गए हैं. ये फ्लैट्स उन्हें ऑर्डिट रिपोर्ट में फर्जीवाडा करके धोखाधड़ी और अंडरवैल्यूएशन से दिए गए हैं. रिपोर्ट में लॉजिक्स इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के गठन के बाद से दिवालियों होने तक, यानी 12 सालों के रिकॉर्ड की जांच की गई है. कंपनी के कागजातों के 2023 हुए फॉरेंसिक आर्डिट के रिपोर्ट की भी जांच की गई है. 


Atiq Ahmed News: अतीक अहमद के गुर्गे ने जेल से मांगी 50 लाख की रंगदारी, 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज


रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो लॉजिक्स इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना 2010 में हुआ था. जबकि इससे पहले ही 2007 में मायावती के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बीएसपी की सरकार बनी थी. कंपनी की स्थापना के दो महीने के अंदर ही मायावती के भाई आनंद कुमार और उनकी पत्नी विचित्र कला का एक एग्रीमेंट किया था. ये एग्रीमेंट नोएडा के ब्लॉसम ग्रीन्स प्रोजेक्ट में 2,300 रुपए प्रति वर्ग फीट और 2,350 रुपए प्रतिक वर्ग फीट के हिसाब से दो लाख वर्ग फीट का किया गया था. 


इस रिपोर्ट की मानें तो बसपा सुप्रीमो के भाई आनंद कुमार के लिए 46.02 करोड़ और उनकी भाभी विचित्र लता के लिए 46.93 रुपए की खरीद हुई थी. इसके बाद सितंबर 2010 तक कंपनी को नोएडा में 22 टावर डेवलप करने के लिए करीब 22 एकड़ जमीन लीज पर दी गई थी. इस जमीन पर 2022-23 तक कंपनी ने 2,538 फ्लैट्स में से 2,329 फ्लैट्स बेचे हैं. वहीं कंपनी ने आनंद कुमार और विचित्र कला को 28.24 करोड़ और 28.19 करोड़ रुपए के 135 और 126 प्लैट्स चार अप्रैल 2016 तक दिए हैं.