मायावती के इकलौते विधायक की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, संपत्ति से जुड़े मामले में एक्शन
BSP MLA Umashankar Singh News: विजिलेंस की वाराणसी यूनिट ने सभी निबंधन कार्यालय से बसपा विधायक उमा शंकर सिंह के साथ-साथ पत्नी, बेटा और बेटी के नाम पर खरीदी संपति का ब्यौरा मांगा है.

UP News: उत्तर प्रदेश की रसड़ा विधानभा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के खिलाफ एक्शन हुआ है. यूपी में मायावती के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू की गई है. विजिलेंस की वाराणसी यूनिट ने बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की पत्नी, बेटा और बेटी के नाम खरीदी गई चल और अचल संपत्ति की जांच होगी.
विजिलेंस की वाराणसी यूनिट ने सभी निबंधन कार्यालय से बसपा विधायक उमा शंकर सिंह के साथ-साथ पत्नी, बेटा और बेटी के नाम पर खरीदी संपति का ब्यौरा मांगा है. विजिलेंस की टीम बसपा विधायक उमाशंकर सिंह और उनके और परिवार के नाम पर दर्ज जमीन, मकान, फ्लैट, व्यवसायिक संपत्तियां (दुकानें, फैक्ट्रियां) की जांच कस सकती है. इसके साथ ही कृषि भूमि, जो अक्सर अवैध धन को वैध दिखाने के लिए खरीदी जाती है और बैंक खाते, निवेश, या अन्य वित्तीय संपत्तियां पर भी जांच हो सकती है.
हालांकि इस मामले को लेकर जब एबीपी न्यूज ने बसपा के बलिया जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश से पूछा तो उन्होंने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि बसपा विधायक को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है और हम जल्द ही इसका खंडन करेंगे. अगर ऐसी जानकारी रहती तो इस प्रकार की प्रताड़ित करने वाली नीति के खिलाफ विरोध करते. वहीं गाजीपुर के भी बसपा नेताओं का साफ कहना है कि ऐसी कार्रवाई के बारे में उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं है.
बता दें कि बसपा विधायक उमाशंकर सिंह पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती के बेहद करीबी भी माने जाते हैं. हाल ही में मायावती ने उनके आवास पर ही पूरे परिवार से मुलाकात की थी. उनकी इस मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आईं थीं. बसपा विधायक काफी समय से बीमार चल रहे थे, इस वजह से वह यूपी विधानसभा के सत्र में शामिल भी नहीं हो पाए थे.
अब हाईवे पर चलना 1 अप्रैल से होगा महंगा, यूपी के इन टोल प्लाजा पर लागू होंगी नई कीमतें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

