UP Politics: भतीजे आकाश आनंद की शादी के बाद एक्शन में दिखेंगी मायावती, BSP का बड़ा प्लान तैयार
Lok Sabha Election 2024: युवाओं को बसपा के साथ लाने में मायावती के भतीजे आकाश आनंद की भी बड़ी भूमिका रहेगी. आकाश युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए काम करते नजर आएंगे.
![UP Politics: भतीजे आकाश आनंद की शादी के बाद एक्शन में दिखेंगी मायावती, BSP का बड़ा प्लान तैयार Mayawati BSP Youth Plan after nephew Akash Anand marriage ANN UP Politics: भतीजे आकाश आनंद की शादी के बाद एक्शन में दिखेंगी मायावती, BSP का बड़ा प्लान तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/f8dd16b9299d37784a7d1f21022261da1679492019860125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow News: आगामी चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (BSP) का फोकस युवाओं पर है. इसे लेकर बसपा एक खास रणनीति के तहत युवाओं की फौज तैयार करने में जुटी है. इस समय बसपा का जो गांव चलो अभियान चल रहा है उस के माध्यम से पार्टी युवाओं का एक रिपोर्ट कार्ड भी तैयार करेगी और इस रिपोर्ट कार्ड के आधार पर अच्छा काम करने वाले युवाओं को पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जाएंगी. खुद बसपा अध्यक्ष मायावती (Mayawati) जल्द ही इस अभियान की समीक्षा करेंगी.
अगर बसपा के अभियान की बात करें तो प्रत्येक बूथ पर 5 पदाधिकारी बनाये जा रहे. इसमे युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. कहीं ना कहीं पार्टी अपने संगठन को नए सिरे से खड़ा करने के लिए युवाओं को तरजीह दे रही है. पार्टी का लक्ष्य प्रत्येक सेक्टर पर 10 बूथ कमेटियां बनाकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देने की है. इसमें बड़ी संख्या में युवा चेहरे देखने को मिलेंगे. जो युवा पार्टी में सक्रिय काम कर रहे उनको बड़ी जिम्मेदारी दी जाएंगी. ये कमेटियां विभिन्न वर्ग के लोगों के बीच जाएंगी और उनके साथ बैठक करेंगी.
आकाश आनंद की भी बड़ी भूमिका रहेगी
बसपा का युवाओं पर फोकस करने के पीछे बड़ी वजह भी है. प्रदेश के युवा एक बड़ा वोट बैंक हैं. अगर इन युवाओं को साध लिया तो चाहे निकाय चुनाव हो या फिर लोकसभा का दोनों की राह काफी आसान हो जाएगी. इसके अलावा युवाओं पर फोकस करने की एक बड़ी वजह भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की सक्रियता भी है. कहीं ना कहीं चंद्रशेखर आजाद की दलित युवाओं के बीच पैठ ने बसपा के सामने मुश्किल खड़ी कर दी हैं. बसपा का वोट बंट रहा है और अब बसपा युवा वोट बैंक को अपने पाले में लाने के लिए यह सारी कवायद कर रही है.
सूत्रों की मानें तो सबसे पहले बसपा कोऑर्डिनेटर स्थानीय स्तर पर समीक्षा बैठक करेंगे और उसके आधार पर एक पूरी रिपोर्ट तैयार होगी. बसपा अध्यक्ष मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद की शादी के बाद अप्रैल के पहले हफ्ते में इसे लेकर खुद समीक्षा बैठक कर सकती हैं. युवाओं को बसपा के साथ लाने में मायावती के भतीजे आकाश आनंद की भी बड़ी भूमिका रहेगी. सूत्रों की मानें तो शादी के बाद आकाश आनंद भी बड़ी संख्या में युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए काम करते नजर आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)