रामपुर, एबीपी गंगा। रामपुर में महागठबंधन की रैली में बसपा प्रमुख मायावती ने सपा नेता आजम खान के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान मायावती ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। मायावती ने कहा कि भाजपा की नीतियां जनविरोधी हैं। भाजपा ने गरीबों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को धोखा दिया।
मायावती ने कहा कि भाजपा कुछ भी कर ले महागठबंधन का उम्मीदवार ही जीतेगा। अब भाजपा को चौकीदार बनने की नौटंकी भी बचा नहीं पाएगी। बसपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों की हालत खराब है।
आजम खान की तारीफ, जीत का दावा
मायावती ने भाषण के दौरान आजम खान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आजम खान की जीत होगी। मायावती ने कहा कि भीड़ का जोश बताता कि आजम खान की जीत ऐतिहासिक होगी।
देखें मायावती का पूरा भाषण