मायावती बोलीं- इस वजह से BSP नहीं लड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव, 2022 को लेकर किया बड़ा दावा
बसपा अध्यक्ष मायावती ने बताया कि उनकी पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में क्यों नहीं उतरी. साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया.
![मायावती बोलीं- इस वजह से BSP नहीं लड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव, 2022 को लेकर किया बड़ा दावा Mayawati clarifies why BSP not contest Zila panchayat elections in UP मायावती बोलीं- इस वजह से BSP नहीं लड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव, 2022 को लेकर किया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/28/1d4bbbe675a18973bfcdedb8ea6ab3a0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ. यूपी में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से बसपा दूर रही. बसपा ने इन चुनाव में अपना एक भी उम्मीदवार नहीं उतारा. बसपा सुप्रीमो मायावती ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव ना लड़ने की वजह बताई है. मायावती ने बताया कि उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार क्यों नहीं उतारे.
मायावती ने बताई चुनाव ना लड़ने की वजह
मायावती ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया. मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि अगर चुनाव निष्पक्ष होते, तो हम चुनाव लड़ते. इसके साथ ही मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि वे इस चुनाव में अपना समय और ताकत लगाने की बजाय पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने और सर्व समाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में लगाएं.
We have decided not to contest Zilla panchayat elections in UP. I want to clarify if the elections would have been impartial, then we would have contested: Former UP CM & Bahujan Samaj Party (BSP) chief Mayawati pic.twitter.com/nToDQ0B9Sj
— ANI UP (@ANINewsUP) June 28, 2021
"विधानसभा चुनाव में बनेगी बसपा सरकार"
मायावती ने आगे कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा की सरकार बनेगी. जब यहां बसपा की सरकार बन जाएगी तो जिला पंचायत अध्यक्ष खुद ही बसपा में शामिल हो जाएंगे.
इस बार उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बन सकेगी। जब यहां बसपा की सरकार बन जाएगी तो ज़िला पंचायत अध्यक्ष खुद ही बसपा में शामिल हो जाएंगे: मायावती, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष https://t.co/ZovcmmeSR3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2021
ये भी पढ़ें:
स्वतंत्र देव सिंह का तंज- अभी 'वर्क फ्रॉम होम' में व्यस्त हैं अखिलेश यादव, जिलाध्यक्षों पर फोड़ रहे हार का ठीकरा
Ghaziabad: बुजुर्ग पिटाई प्रकरण में सख्त कार्रवाई की तैयारी, तीन आरोपियों पर लगाई जाएगी रासुका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)