लखनऊ. यूपी में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से बसपा दूर रही. बसपा ने इन चुनाव में अपना एक भी उम्मीदवार नहीं उतारा. बसपा सुप्रीमो मायावती ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव ना लड़ने की वजह बताई है. मायावती ने बताया कि उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार क्यों नहीं उतारे.


मायावती ने बताई चुनाव ना लड़ने की वजह
मायावती ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया. मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि अगर चुनाव निष्पक्ष होते, तो हम चुनाव लड़ते. इसके साथ ही मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि वे इस चुनाव में अपना समय और ताकत लगाने की बजाय पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने और सर्व समाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में लगाएं.






"विधानसभा चुनाव में बनेगी बसपा सरकार"
मायावती ने आगे कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा की सरकार बनेगी. जब यहां बसपा की सरकार बन जाएगी तो जिला पंचायत अध्यक्ष खुद ही बसपा में शामिल हो जाएंगे.






ये भी पढ़ें:


स्वतंत्र देव सिंह का तंज- अभी 'वर्क फ्रॉम होम' में व्यस्त हैं अखिलेश यादव, जिलाध्यक्षों पर फोड़ रहे हार का ठीकरा


Ghaziabad: बुजुर्ग पिटाई प्रकरण में सख्त कार्रवाई की तैयारी, तीन आरोपियों पर लगाई जाएगी रासुका