UP News: बीएसपी चीफ मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से मुक्त कर दिया है. पहले आकाश आनंद के ससुर सिद्धार्थ पर एक्शन हुआ था. उसके बाद अब आकाश आनंद पर एक्शन होने से सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. मायावती के पूर्व करीबी नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीएसपी के चुनाव दर चुनाव कमजोर होने पर भी चिंता जताई है.
पूर्व बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि बसपा को बनाने में मान्यवर कांशीराम और बहन जी के अलावा लाखों लोग थे और उन लाखों लोगों में मैं भी था. आज बसपा दिन प्रतिदिन कमजोर हो रही है, इस बात कि मुझे तकलीफ है. जिसको बनाने में हम लगे थे, आज वह टूटने की कगार पर जा रही है. कई जगहों पर परिवारवाद है, अखिलेश यादव से लेकर राहुल गांधी के परिवार में परिवारवाद है.
क्या बोले मायावती के पूर्व करीबी
उन्होंने आगे कहा कि मेरी भी पत्नी एमएलसी रही, बेटा चुनाव लड़ा, लेकिन बसपा के लिए यह कहा जाता था कि साहब और बहन जी ने अपना परिवार नहीं बनाया और बहुजन समाज को ही अपना परिवार माना था. पार्टी में धीरे-धीरे परंपराएं और रीतियाँ बदली. आकाश आनंद को पार्टी में लाया गया उनको जिम्मेदारी दी गई. अब आकाश आनंद को हटाने का जो भी है उनका निजी फैसला है.
वाराणसी: सबसे पुराने कॉलेज में पहली बार होगा छात्राओं का दाखिला, इनाम भी देने का ऐलान
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मैं उनका पहले भी सम्मान करता था और आज भी सम्मान करता हूं. बता दें कि मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से रविवार को मुक्त कर दिया था. उन्होंने कहा था कि अब उनकी आखिरी सांस तक पार्टी में उनका कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा. मायावती ने आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पिछले महीने पार्टी से निष्कासित किये जाने के बाद यह कदम उठाया है.
(इनपुट- चंदन कुमार)