लखनऊ, एबीपी गंगा। दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में संत रविदास मंदिर तोड़े जाने की घटना की घटना को लेकर बसपा प्रमुख मायावती का बयान सामने आया है। मायावती ने घटना की निंदा करते हुए सरकार से मंदिर के पुनर्निर्माण कराने की मांग की है।


मायावती ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, 'दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में केन्द्र व दिल्ली सरकार की मिलीभगत से संत रविदास का मंदिर गिराए जाने का बसपा सख्त विरोध करती है। इससे इनकी आज भी हमारे संतों के प्रति हीन व जातिवादी मानसिकता साफ झलकती है।'





मायावती ने एक और ट्वीट कर कहा, 'बीएसपी की मांग है कि इस मामले में ये दोनों सरकारें कोई बीच का रास्ता निकाल के, अब अपने खर्चे से ही, इनके मन्दिर का पुनः निर्माण करवायें।'


गौरतलब है कि तुगलकाबाद में संत रविदास मंदिर को शनिवार सुबह तोड़ दिया गया था। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने सोमवार को जारी बयान में कहा था कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर ढांचे को हटा दिया गया। इसने अपने बयान में ‘मंदिर’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया।