Mayawati On Kolkata Doctor Case: पश्चिम बंगाल की घटना ने सबसे हिला कर रख दिया है. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 वर्षीय महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद पूरे देश में उबाल है. देश के कई राज्यों में डॉक्टर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. तो वहीं राजनीतिक पार्टियां भी इसको लेकर अपनी आवाज उठा रही हैं. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने प्रतिक्रिया दी है. 


पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा, ''सरकारी, गैर-सरकारी या जीवन के अन्य किसी भी क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान आदि से जुड़ा यह अति-महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दा है जिसको लेकर सभी को जागरूक व सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि बंगाल की लेडी डाक्टर जैसी अति-दुखद व शर्मनाक घटनाएं न होने पाएं.''


बसपा सुप्रीमो मायावती ने क्या कहा?


मायावती ने आगे लिखा, ''देश भर में होने वाली ऐसी जघन्य घटनाओं की रोकथाम के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों को हर स्तर पर समुचित संवेदनशील व्यवस्था करने के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ सख़्त त्वरित कार्रवाई भी बहुत जरूरी.''


पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश 


कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेपर और फिर हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. जगह-जगह इसको लेकर धरना प्रदर्शन जारी है. यूपी के कई शहरों में इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. तो वहीं अब इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. परिजनों को रिपोर्ट सौंप दिया गया है. इस रिपोर्ट में मर्डर से पहले रेप की पुष्टि की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार ट्रेनी डॉक्टर की गला घोंटकर हत्या की गई है. 


यूपी के कई जिलों में विरोध-प्रदर्शन 


कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना 8-9 अगस्त की रात की है. इसका खुलासा तब हुआ जब कोलकाता के अरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली थी. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 वर्षीय डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन जारी है. तो वहीं इसको लेकर यूपी के कानपुर, आगरा और अलीगढ़ में जोरदार प्रदर्शन देखने के मिला. 


ये भी पढ़ें: Lucknow News: लखनऊ के इन 15 सिनेमाघरों में फ्री दिखाई जाएंगी फिल्में, जानें- कैसे मिलेगा टिकट, देखें लिस्ट