Mayawati Expressed Grief on K Armstrong: तमिलनाडु बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की शुक्रवार को उनके घर के पास छह लोगों के एक ग्रुप ने हत्या कर दी. वहीं बसपा नेता के आर्मस्ट्रांग की मौत को लेकर बसपा सुप्रीमो मायवती ने दुख जताया है. इसके साथ ही पूर्व सीएम मायावती ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.


बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"बीएसपी तमिलनाडु स्टेट यूनिट के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्राँग की आज शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी नृशंस हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय. पेशे से वकील आर्मस्ट्राँग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज़ के रूप में जाने जाते थे. सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई करे."






मेरे लिए वो बड़े भाई जैसे थे- आकाश आनंद


वहीं बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने एक्स पर लिखा-"तमिलनाडु बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष और मेरे करीबी मित्र, के.आर्मस्ट्रांग जी की नृशंस हत्या चौंकाने वाली है. वो तमिलनाडु में दलित समाज की बुलंद और मजबूत आवाज थे. मेरे लिए वो बड़े भाई जैसे थे. मैं इस कायराना और कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं."


बसपा नेता के घर के पास किया हमला


इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा दोपहिया वाहन पर आए हमलावरों ने चेन्नई नगर निगम के पूर्व पार्षद आर्मस्ट्रांग पर पेरम्बूर में उनके घर के पास हमला किया और भाग गए. इस हमले में बसपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्होंने बताया कि अस्पताल ले जाते समय आर्मस्ट्रांग की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने संदिग्धों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है.


हाथरस हादसे का मुख्य आरोपी खुद पहुंचा पुलिस के पास, 1 लाख का इनामी देव प्रकाश मधुकर गिरफ्तार