Sarwat Karim Ansari Death: विधायक सरवत करीम अंसारी का दिल्ली में निधन, BSP प्रमुख मायावती ने जताया शोक
Uttarakhand News: बसपा प्रमुख मायावती ने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है. सरवत करीम अंसारी मंगलौर में बसपा का प्रमुख चेहरा थे. उन्होंने दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांस ली.
BSP MLA Sarwat Karim Ansari Death: बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के अचानक निधन से उत्तराखंड में शोक की लहर है. सरवत करीम अंसारी मंगलौर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे. उन्होंने दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांस ली. दो दिन पहले इलाज के लिए सरवत करीम अंसारी को दिल्ली ले जाया गया था. सोमवार की सुबह उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. मौत की खबर सुनकर सरवत करीम अंसारी के आवास पर समर्थक जुटने लगे. बसपा प्रमुख मायावती को भी अपने विधायक के निधन से गहरा सदमा लगा है. उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है.
मायावती ने बसपा विधायक के निधन पर जताया शोक
मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शोक संदेश शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "उत्तराखंड राज्य की विधानसभा सीट संख्या-33 मंगलौर, जिला-हरिद्वार से बीएसपी विधायक सरवत करीम अंसारी के अचानक निधन की खबर बेहद दुःखद है. उनके परिवार, समस्त परिचित और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना."
उत्तराखण्ड राज्य की विधान सभा सीट संख्या-33 मंगलौर, ज़िला-हरिद्वार से बीएसपी के विधायक श्री सरवत करीम अंसारी के अचानक निधन की ख़बर अति-दुःखद। उनके परिवार व क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ उनके समस्त परिचित एवं चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।
— Mayawati (@Mayawati) October 30, 2023
मंगलौर की जनता में लोकप्रिय थे सरवत करीम अंसारी
सरवत करीम अंसारी मंगलौर में बसपा का प्रमुख चेहरा थे. स्थानीय मुद्दों के प्रति बसपा विधायक काफी गंभीर रहे. 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने सरवत करीम अंसारी पर भरोसा जताया था. चुनावी मैदान में उनके विरोधी कांग्रेस के दिग्गज नेता काजी निजामुद्दीन थे.
सरवत करीम अंसारी ने मंगलौर में काजी निजामुद्दीन 598 वोटों से हराकर जीत दर्ज की. मंगलौर की जनता ने सरवत करीम अंसारी का भरपूर साथ दिया. सरवत करीम अंसारी भी स्थानीय मुद्दों को उठाने में पीछे नहीं रहे. समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच सरवत करीम अंसारी बेहद लोकप्रिय थे. अब अचानक निधन की खबर से विधायक के चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है.