Mayawati on Om Prakash Chautala Death: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के अध्यक्ष और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का आज शुक्रवार (20 दिसंबर) को गुरुग्राम में 89 साल की उम्र में निधन हो गया. वहीं उनके निधन पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने दुख जताया है. 


बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व इण्डियन नेशनल लोकदल के संरक्षक ओम प्रकाश चौटाला के निधन की खबर अति-दुखद. उनके परिवार के लोगों व अन्य सभी समर्थकों आदि के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें."


CM योगी ने जताया दुख


वहीं पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है. सीएम योगी ने एक्स पर लिखा-"हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके शोक संतप्त समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.ॐ शांति!"


घर में पड़ा था दिल का दौरा 


पीटीआई की खबर के अनुसार पांच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे और पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे चौटाला को गुरुग्राम में उनके घर में दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मेदांता अस्पताल में दोपहर करीब 12 बजे अंतिम सांस ली.


प्रमुख क्षेत्रीय संगठन का चेहरा रहे चौटाला


हरियाणा के एक प्रमुख राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले और एक प्रमुख क्षेत्रीय संगठन का चेहरा रहे चौटाला पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे. उनके दो बेटे और तीन बेटियां हैं, उनकी पत्नी स्नेह लता का पांच साल पहले निधन हो गया था.


(पीटीआई भाषा इनपुट के साथ)


'औरंगजेब के परिवार के लोग रिक्शा चला रहे हैं', CM योगी ने सनातन धर्म को लेकर की ये अपील