लखनऊ, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव में उम्मीद से अलग नतीजे आने पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती एक्शन मोड में आ गई हैं। नतीजों को लेकर कई प्रभारियों पर गाज गिरी है। खराब प्रदर्शन पर मायावती ने कई राज्यों के प्रभारियों को हटा दिया है। जिनमें उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा शामिल हैं। इसके साथ ही दिल्ली और मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्षों को भी हटाया गया है।


एक्शन में मायावती


मायावती ने दिल्ली में राज्य प्रभारियों व प्रदेश अध्यक्षों की बैठक बुलाई थी। इसमें राज्यवार लोकसभा चुनाव की स्थितियों की चर्चा हुई। मायावती ने समीक्षा के दौरान खराब परफॉर्मेंस पर मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष छट्ठूराम व दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह को हटा दिया है। उत्तर प्रदेश में पार्टी के अध्यक्ष आरएस कुशवाहा को उत्तराखंड राज्य प्रभारी के पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह पर एमएल तोमर को नया प्रभारी बनाया गया है।


मायावती ने नहीं लड़ा चुनाव


बता दें कि सपा-बसपा ने गठजोड़ कर लोकसभा चुनाव लड़ा था। बीएसपी ने 38 और सपा ने 37 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें बसपा को 10 और सपा को 5 सीटों पर ही सफलता मिली थी। बीएसपी चीफ मायावती ने लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन उन्होंने चुनाव बाद यूपी की किसी सीट से चुनाव लड़ने के संकेत जरूर दिए थे।



हो सकते हैं बड़े बदवाल


सोमवार को मायावती यूपी के जोन इंचार्ज व जिलाध्यक्षों के साथ लोकसभा प्रत्याशियों व नवनिवार्चित सांसदों के साथ बैठक करेंगी। बैठक में शामिल होने के लिए सभी को निर्देश भेज दिया गया है। बीएसपी ने लोकसभा चुनाव 2014 की अपेक्षा 2019 में भले ही बेहतर प्रदर्शन करते हुए 10 सीटें जीती हैं, लेकिन अपेक्षा के मुताबिक गठबंधन को कम सीटें मिली हैं। बैठक में संगठन में फेरबदल को लेकर महत्वपूर्ण फैसला हो सकता है।