UP Election 2022: अभी से चुनावी तैयारियों में जुटी बसपा, संगठन में किए बड़े बदलाव, जानिए किसका बढ़ा कद
बहुजन समाज पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी संगठन में बड़े स्तर पर बदलाव किए हैं.
![UP Election 2022: अभी से चुनावी तैयारियों में जुटी बसपा, संगठन में किए बड़े बदलाव, जानिए किसका बढ़ा कद Mayawati makes reshuffle in Bahujan Samaj Party division main sector for upcoming assembly elections 2022 in UP UP Election 2022: अभी से चुनावी तैयारियों में जुटी बसपा, संगठन में किए बड़े बदलाव, जानिए किसका बढ़ा कद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14072303/mayawati.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में इन दिनों राजनीतिक हलचल काफी तेज हैं. हर राजनैतिक दल 2022 में होने वाले चुनावों को लेकर अपनी तैयारियां कर रहा है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने संगठन में बड़े बदलाव किए हैं. पार्टी ने मंडलीय मुख्य सेक्टर प्रभारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किए हैं. इनके फलस्वरूप शमसुद्दीन राईनी को उत्तर प्रदेश के प्रमख मंडलों की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही उत्तराखंड का भी जिम्मा सौंपा गया है. पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली को पश्चिमी यूपी से हटाकर पूर्वी यूपी की जिम्मेदारी सौंपी है.
राइनी का बढ़ रहा कद गौरतलब है कि पहले पार्टी में बड़ा मुस्लिम चेहरा नसीमुद्दीन सिद्दीकी हुआ करते थे. उनके बसपा छोड़ने के बाद से राईनी का राजनीतिक कद पार्टी में बढ़ रहा है. राईनी के पास अब सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद और बरेली के साथ लखनऊ मंडल के सेक्टर-2 की जिम्मेदारी रहेगी. इसके उत्तराखंड प्रदेश की भी पूरी जिम्मेदारी उन्हीं के पास रहेगी. बता दें कि पार्टी ने राजनीतिक रूप से लखनऊ मंडल में बाराबंकी जिले को भी शामिल किया गया है. लखनऊ मंडल में 46 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इसलिए इस सेक्टर के लिए पार्टी ने अलग से टीम तैयार की है. पार्टी ने लखनऊ को दो सेक्टर में बांटा है.
मुनकाद अली को भी कई जिम्मेदारी राईनी से पहले उत्तराखंड की कमान मुनकाद अली को सौंपी गई थी. अब पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली की बजाए राईनी को सौंपी है. मुनकाद अली के पास अब उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, इलाहाबाद, वाराणसी और आजमगढ़ मंडल की जिम्मेदारी होगी. इसके साथ ही अली को संगठन को भी देखने का काम मिला है. उनके अलावा पूर्व सांसद घनश्याम खरवार को गोरखपुर, बस्ती, फैजाबाद व देवीपाटन मंडल की जिम्मेदारी मिली है.
इन्हें भी मिली जिम्मेदारी वाराणसी के प्रभारी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा को अब कानपुर, चित्रकूट और झांसी मंडल का प्रभारी बनाया गया है. वाराणसी की जिम्मेदारी अब मुनकाद अली के पास होगी. वहीं, नौशाद अली और गोरेलाल को मिलकर अलीगढ़ और आगरा मंडल की जिम्मेदारी मिली है.
ये भी पढ़ेंः
काशी को विकास का मॉडल बनाना चाहती है योगी सरकार, जानिए क्या है प्लान मुरादाबादः बढ़ता जा रहा है कोरोना संक्रमण, अब तक 129 लोगों की मौत![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)