UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीएसपी (BSP) पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि बीएसपी के प्रत्याशी बीजेपी (BJP) के कार्यालय से तय होते हैं. अब इसपर मायावती (Mayawati) के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) का जवाब आया है.
मायावती के भतीजे ने कहा, "माननीय अखिलेश यादव जी आपका ये बयान आपकी मानसिक कुंठा को दर्शाता है. राजनैतिक गलियारों के साथ-साथ आपके कार्यकर्ता भी ये जानते हैं कि आप चुनाव इसलिए हारे क्योंकि आपके चाचा आपके तानाशाही अंदाज के खिलाफ चुनाव लड़े थे." आकाश आनंद ने प्रतिक्रिया देते हुए चाचा शिवपाल यादव पर भी निशाना साधा है.
UP Politics: बसपा को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा दावा, बताया- कौन करता है उम्मीदवारों का चयन
अखिलेश यादव का बयान
इससे पहले सपा प्रमुख ने कहा था, "बसपा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर और उसके संस्थापक कांशीराम के रास्ते से भटक गई है. बसपा ने भाजपा के साथ सांठगांठ की है और उसकी बी-टीम के रूप में काम करती है. पिछले विधानसभा चुनावों में, बीजेपी दफ्तर ने बसपा के उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया. बसपा के उम्मीदवार जीत के लिए नहीं, बल्कि सपा के उम्मीदवारों को जीतने से रोकने के लिए मैदान में उतारे गए थे."
अखिलेश यादव ने कहा, "सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग की ओर से सभी छापेमारी राजनीतिक मंशा से विपक्षी नेताओं के यहां की जा रही हैं. विपक्षी दलों को बदनाम करने के लिए छापेमारी की जा रही है, क्योंकि वे सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं. विपक्ष को बदनाम करने के लिए छापेमारी की जा रही है, लेकिन जनता जागरूक है और समझती है कि सभी छापे आगामी लोकसभा चुनावों से प्रेरित हैं."
उन्होंने कहा था, "बीजेपी ‘राजनीतिक छापों’ के लिए जांच एजेंसियों के इस्तेमाल में कांग्रेस की राह पर चल रही है और उसका हश्र भी कांग्रेस जैसा ही होगा. सीबीआई द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ तथा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन भेजे जाने के संबंध में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे."