अरविंद केजरीवाल के वादों पर मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने दिया विवादित बयान, जानें- क्या कहा?
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली के कोंडली में एक जनसभा के दौरान बसपा नेता आकाश आनंद ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.
Delhi News: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर विवादित बयान दिया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोंडली में एक रैली के दौरान आकाश आनंद ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. BSP के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा कि केजरीवाल के वादे द्रौपदी की साड़ी की तरह हैं. केजरीवाल के वादे पूरे नहीं होते, खिंचते रहते हैं.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने रविवार को पूर्वी दिल्ली के कोंडली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केजरीवाल को संविधान और अंबेडकर विरोधी बताया. आकाश आनंद ने कहा कि केजरीवाल के वादे द्रौपदी की साड़ी की तरह हैं जो कभी पूरे नहीं होते हैं.
#WATCH | दिल्ली में चुनाव में एक और नेता का विवादित बयान
— ABP News (@ABPNews) January 6, 2025
- केजरीवाल के वादे द्रौपदी की साड़ी की तरह हैं - आकाश आनंद
देखिए, 'आगे का एजेंडा' रोमाना ईसार खान (@romanaisarkhan ) के साथ @balrampandy | https://t.co/smwhXUROiK#Delhi #Politics #DelhiElections2025 #AkashAnand… pic.twitter.com/tG2nv43t1B
इस मुद्दे पर आकाश आनंद ने घेरा
आकाश आनंद ने कहा कि केजरीवाल ने कहा कि एक बार नहीं कई बार ये वादा किया है. 2014 में उन्होंने वादा किया था कि मैं 8 लाख रोजगार दूंगा. 2022 में दोबारा वादा किया कि मैं 20 लाख से ज्यादा रोजगार दूंगा. लेकिन आज 11 साल बाद भी केजरीवाल की सरकार ने साढ़े बारह हजार नौकरिया दी हैं.
बसपा नेता ने कहा कि भाई साब इनसे अगर कोई पूछे कि अपने वादों के पिटारे को खोल कर दिखाओ तो ये इतनी लंबी लंबी हांकते हैं जैसे द्रौपदी की साड़ी हो... ये फेंके जाएं, हम लपेटते जाएं. 28 लाख नौकरियों का वादा किया था. दिया साढ़े 12 हजार. ये भी कोई वादा हुआ. इसे तो हम धोखा भी नहीं कह सकते. ये तो सामने मुंह पर झूठ बोलकर गया आदमी.
कोंडली में आकाश आनंद ने दावा किया कि पहले से जो दिल्ली सरकार में नौकरियां थीं, उनका आज इतना बुरा हाल कर दिया कि उसमें 40 फीसदी नौकरियां, कच्ची बना दीं. यानी कॉन्ट्रैक्चुअल कर दिया. ताकि इन्हें आरक्षण न देना पड़े.
यूपी बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव के लिए बड़ा फैसला, 23-24 जनवरी के बीच दौरा करेंगे केंद्रीय मंत्री