Mayawati Nephew Wedding: मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी में इन नेताओं को न्योता नहीं, जानें- कौन होंगे शामिल
UP Politics: बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) की शादी 26 मार्च को होने वाली है. शादी में आमंत्रण को लेकर अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है.
![Mayawati Nephew Wedding: मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी में इन नेताओं को न्योता नहीं, जानें- कौन होंगे शामिल Mayawati Nephew Akash Anand married other party leader not invited only BSP leader invite in Noida Mayawati Nephew Wedding: मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी में इन नेताओं को न्योता नहीं, जानें- कौन होंगे शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/223507b7aeb3edc84c95b75d0c185b0a1679471454739369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश में बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के घर जल्द ही शहनाई बजेगी. मायावती के भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद (Akash Anand) की शादी 26 मार्च को होने वाली है. उनकी शादी पूर्व राज्यसभा (Rajya Sabha) सदस्य अशोक सिद्धार्थ (Ashok Siddharth) की बेटी से तय हुई है. लेकिन शादी में आमंत्रण को लेकर अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है.
मायावती के भतीजे आकाश आनंद की विवाह में किसी भी अन्य पार्टी के नेता को आमंत्रित नहीं किया गया है. आकाश आनंद के होने वाले ससुर अशोक सिद्धार्थ ने एबीपी गंगा को ये जानकारी दी है. अशोक सिद्धार्थ ने बताया है कि केवल पारिवारिक लोगों के बीच ही आकाश आनंद और उनकी बेटी की शादी होगी. आकाश आनंद की शादी गुरुग्राम में 26 मार्च को होगी, जबकि 28 मार्च को नोएडा में रिसेप्शन होगा.
Chaitra Navratri 2023: सपा सांसद एसटी हसन की मांग, रमजान पर हो छुट्टी, नवरात्रि पर किया बड़ा दावा
कौन हैं आकाश आनंद की पत्नी?
अशोक सिद्धार्थ की गिनती मायावती के भरोसेमंद नेताओं में होती है. अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा से आकाश आनंद की शादी हो रही है. अशोक सिद्धार्थ की बेटी अभी डॉक्टर हैं. सूत्रों की मानें तो हाल ही में सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिया है. सूत्रों के मुताबिक, हर जिले से बसपा के 25 वरिष्ठ और समर्पित सदस्यों को शादी में आमंत्रित किया जाएगा. हालांकि इसमें कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना थी. लेकिन अब शादी में केवल पार्टी नेता ही शामिल होंगे.
बीएसपी नेता और आकाश आनंद के होने वाले ससूर अशोक सिद्धार्थ पूर्व में राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. अशोक सिद्धार्थ साल 2016 में राज्यसभा सदस्य नामित हुए थे. इसके बाद पार्टी के ओर से उन्हें आंध्र प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया. अशोक सिद्धार्थ खास तौर पर फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने बीते कुछ सालों से बीएसपी के लिए राज्य में एक्टिव रहे हैं. वहीं आकाश आनंद की बात करें तो वे मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)